Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tom Cruise उठाएंगे अब तक का सबसे बड़ा रिस्क! Mission Impossible में पार करेंगे मौत की ऊंचाई

    एक्शन मूवीज की भीड़ में Mission Impossible का रुतबा अलग है। सालों से यह फ्रेंचाइजी रोमांच का पर्याय बनी हुई है। अब मिशन इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग के साथ टॉम क्रूज (Tom Cruise) लेकर आ रहे हैं इसका सबसे धमाकेदार और जोखिम भरा चैप्टर। हजारों फीट ऊंचाई से किए गए उनके स्टंट्स दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देंगे।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Wed, 14 May 2025 09:42 AM (IST)
    Hero Image
    हजार फीट पर एक्शन करते दिखेंगे टॉम क्रूज (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mission Impossible 8: हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' के लिए सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्म के लिए की गई मेहनत और जोखिम भरे स्टंट्स ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है। एक खास स्टंट ने तो सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10,000 फीट की ऊंचाई से कूदे टॉम

    टॉम क्रूज ने हाल ही में 'मिशन: इम्पॉसिबल 8' के सेट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह 10,000 फीट की ऊंचाई से हवाई जहाज से कूदने की तैयारी करते दिखे। यह स्टंट इतना खतरनाक था कि इसे देखकर फैंस दंग रह गए। वीडियो में टॉम ने बताया कि इस स्टंट के लिए उन्होंने महीनों तक ट्रेनिंग की।

    Photo Credit- X

    वह बिना किसी डबल या सीजीआई के यह स्टंट खुद कर रहे हैं, जो उनकी हिम्मत को दर्शाता है। इस सीन को दक्षिण अफ्रीका के ब्लाइड रिवर कैन्यन में शूट किया गया, जहां उन्होंने 1930 के दशक के बाइप्लेन के पंख पर लटककर स्टंट किया।

    ये भी पढ़ें- Mission Impossible 8 Trailer: आखिरी खतरनाक मिशन पर निकले Tom Cruise, इस दिन सिनेमाघरों में आ रही फिल्म

    सोशल मीडिया पर फैंस का जोश

    टॉम के इस स्टंट वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। एक फैन ने लिखा, "टॉम क्रूज का जुनून गजब का है, कोई और ऐसा नहीं कर सकता!" वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे अब तक का सबसे खतरनाक स्टंट बताया। वीडियो में दिखाया गया कि टॉम 120-130 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ते विमान के पंख पर लटके, जहां वह जी-फोर्स के कारण बेहोश तक हो गए। फिर भी, उन्होंने हार नहीं मानी और स्टंट पूरा किया।

    Photo Credit- X

    टॉम का स्टंट के प्रति जुनून

    टॉम क्रूज हमेशा से अपने स्टंट्स खुद करने के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में भी उन्होंने साबित किया कि वह एक्शन के मामले में बेमिसाल हैं। वीडियो में वह अपनी टीम के साथ स्टंट की प्लानिंग और सेफ्टी पर चर्चा करते दिखे। यह फिल्म 17 मई 2025 को रिलीज होने वाली है, और फैंस को इसके एक्शन सीन्स का बेसब्री से इंतजार है।

    ये भी पढ़ें- Mission Impossible 8: भारतीय फैंस जल्दी देख पाएंगे Tom Cruise की मिशन इम्पॉसिबल, आ गई तारीख