Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Batman Part II Release Date: खत्म हुआ इंतजार! फिर सिनेमाघरो में चलेगा 'बैटमैन' का जलवा, नोट कर लें तारीख

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 11:45 AM (IST)

    The Batman 2 Release Date हॉलीवुड की मच अवेटेड मूवी द बैटमैन के सीक्वल की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो गई है। द बैटमैन पार्ट 2 कब सिनेमाघरों में दस्तक देगा इसकी तारीख हाल ही में सामने आई है। फिल्म के डायरेक्टर मैट रीव्स ने एक पोस्ट के जरिए फैंस को सरप्राइज दिया है।

    Hero Image
    बैटमैन पार्ट 2 की रिलीज डेट का एलान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Batman Part 2 Release Date: सुपरहीरो बैटमैन के फैंस के लिए आखिरकार वो घड़ी आ गई है, जिसका वे पिछले तीन साल से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हॉलीवुड की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म बैटमैन पार्ट 2 की रिलीज डेट की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी, चलिए आपको बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द बैटमैन पार्ट 2 की अनाउंसमेंट पहले पार्ट की रिलीज के बाद ही कर दिया गया था। पहले पार्ट ने जिस तरह दर्शकों को अपना दीवाना बनाया, उसके बाद तो बस इंतजार पार्ट 2 का था। पिछले तीन साल से मैट रीव्स गुपचुप तरीके से फिल्म की तैयारी कर रहे थे और अब एक पोस्ट के जरिए उन्होंने इस पर आधिकारिक मुहर लगा दी है।

    डायरेक्टर ने दिखाई बैटमैन 2 की पहली झलक

    द बैटमैन पार्ट 2 की स्क्रिप्टिंग कंप्लीट हो गई है, अब बस शूटिंग और प्री और पोस्ट प्रोडक्शन का काम होना है। हाल ही में, डायरेक्टर और राइटर मैट रीव्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी को-राइटर मैटसन टॉमलिन के साथ एक पोस्ट शेयर किया है। ब्लैक एंड व्हाइट ब्लर फोटो में दोनों काउच पर बैठे हुए हैं। भले ही उनका चेहरा ब्लर हो, लेकिन टेबल पर रखी बैटमैन की स्क्रिप्ट में लगा उसका लोगो साफ दिख रहा है। इस पोस्ट के साथ डायरेक्टर ने कैप्शन में लिखा, "पार्टनर्स इन क्राइम (फाइटर्स)।"

    यह भी पढ़ें- 129 साल पहले बनी थी दुनिया की पहली हॉरर मूवी, 3 मिनट की फिल्म में दिखते हैं दिल दहला देने वाले सीन्स

    View this post on Instagram

    A post shared by Matt Reeves (@mattreevesla)

    कब रिलीज होगी बैटमैन 2?

    फिल्म की स्क्रिप्टिंग लॉक होने के साथ-साथ यह भी रिवील हो गया है कि बैटमैन पार्ट 2 कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बैटमैन पार्ट 2 को देखने के लिए अभी आपको दो साल और इंतजार करना पड़ेगा। फिल्म 1 अक्टूबर 2027 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रॉबर्ट पैटिनसन को एक बार फिर डार्क नाइट के किरदार में देखने के लिए फैंस उत्सुक हैं।

    Photo Credit - IMDb

    बता दें कि साल 2022 में रिलीज हुई मैट रीव्स निर्देशित बैटमैन उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड मूवीज में से एक थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर 772 मिलियन डॉलर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था।

    यह भी पढ़ें- एक्शन किंग Tom Cruise को Honourary Oscar से किया जाएगा सम्मानित, मिशन इम्पॉसिबल 8 के बाद लिया फैसला