Batman 2: टूट जाएगा बैटमैन के फैंस का दिल! 2026 में नहीं आएगी मूवी, रिलीज डेट बढ़ी आगे
बैटमैन ज्यादातर लोगों का पसंदीदा किरदार है। अमेरिकन कॉमिक्स के इस किरदार पर द बैटमैन फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही फैंस को फिल्म के दूसरे पार्ट (Batman 2) का बेसब्री से इंतजार है। अब अपडेट सामने आया है कि फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया गया है। आइए जानते हैं कि अब मैट रीव्स की फिल्म कब देखने को मिलेगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकन कॉमिक्स डीसी के किरदार बैटमैन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस कैरेक्टर पर आधारित द बैटमेन फिल्म साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों के प्यार की कमी का सामना नहीं करना पड़ा। बीते साल से लोग इस मोस्ट अवेटेड मूवी के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं।
रॉबर्ट पैटिंसन (Robert Pattinson) ने फिल्म में बैटमैन का रोल प्ले किया था। द बैटमैन पार्ट 2 (The Batman Part 2) में भी इस महत्वपूर्ण किरदार में उन्हें ही देखा जाएगा। इस बीच, बैटमैन के फैंस के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। साल 2024 में बताया गया था कि फिल्म को 2026 में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, अब जानकारी सामने आई है कि मोस्ट अवेटेड मूवी के दूसरे पार्ट की रिलीज को टल गई है।
इस दिन रिलीज होगी द बैटमैन 2
अगर आप बैटमैन फिल्म की किरदार पर आधारित फिल्म का इंतजार कर रहे हैं तो आपको पता होगा कि फिल्म पहले 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होने वाली थी। वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अब फिल्म 1 अक्टूबर 2027 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसका मतलब है कि फैंस को अब पहले से एक साल ज्यादा मूवी के लिए इंतजार करना होगा।
ये भी पढ़ें- Henry Cavill Back As Superman: क्या 'ब्लैक एडम' की वजह से सुपरमैन के किरदार में होगी हेनरी कैविल की वापसी?
रॉबर्ट पैटिंसन की अपकमिंग फिल्में
बैटमैन 2 की रिलीज टलने से फैंस थोड़े उदास जरूर हो सकते हैं, लेकिन आप इससे पहले भी रॉबर्ट पैटिंसन को कई अन्य फिल्मों में देख सकते हैं। मिकी 17 को 7 मार्च 2025 में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि इस मूवी का नाम अभिनेता की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। बता दें कि इस फिल्म का इंतजार भी फैंस लंबे समय से कर रहे थे। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अमेरिकी मनोरंजन कंपनी वार्नर ब्रदर्स ने भी पुष्टि की है कि फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। सुपरहीरो सीक्वल को 1 अक्टूबर 2027 को आईमैक्स में रिलीज किया जाएगा। अब लोगों को करीब 2 साल के आसपास का इंतजार इसे देखने के लिए करना होगा। 2 अक्टूबर को साल 2026 में टॉम क्रूज (Tom Cruise) की फिल्म आएगी, जिसके नाम का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। खास बात है कि आने वाले साल में कई अन्य मोस्ट अवेटेड फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।