Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sophia Leone Death: एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोनी का 26 साल की उम्र में निधन, अपार्टमेंट में पाई गईं मृत

    Updated: Sun, 10 Mar 2024 08:50 AM (IST)

    एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोनी का निधन हो गया है। वह 26 साल की थीं। अभिनेत्री के निधन पर उनके सौतेले पिता ने एक स्टेटमेंट जारी कर पुष्टि की है। सौतेले पिता का कहना है कि सोफिया कुछ दिन पहले अपने अपार्टमेंट में बेहोश पाई गई थीं। सोफिया के निधन से उनकी मां टूट गई हैं। परिवार और दोस्तों को भी गहरा सदमा लगा है।

    Hero Image
    सोफिया लियोनी का 26 की उम्र में हुआ निधन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sophia Leone Death: पिछले काफी समय से एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से अभिनेत्रियों के निधन की खबरें सामने आ रही हैं। जनवरी में थैना फील्ड्स (Thaina Fields) अपने घर में मृत पाई गई थीं और फरवरी में 36 साल की काग्नी लिन कार्टर (Kagney Linn Karter) ने सुसाइड कर लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोफिया लियोनी का हुआ निधन

    थैना और काग्नी के निधन के बाद मौत की एक और खबर आ रही है। जानी-मानी एडल्ट स्टार सोफिया लियोनी का भी निधन हो गया है। 26 साल की सोफिया हाल ही में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। 

    सदमे में परिवार

    26 साल की सोफिया लियोनी के सौतेले पिता माइक रोमेरो ने GoFundMe पर जारी स्टेटमेंट में इस बात की पुष्टि की है, जहां मेमोरियल फंड जुटाया जाएगा। सोफिया के पिता ने बताया कि उनका परिवार एक्ट्रेस के निधन से सदमे में है।

    पिता ने कहा, "उसकी मां और परिवार की ओर से भारी मन से मुझे हमारी प्यारी सोफिया के निधन की खबर साझा करनी पड़ रही है। सोफिया की अचानक मौत ने उनके परिवार और दोस्तों को अंदर तक झकझोर दिया है।"

    Sophia Leone

    यह भी पढ़ें- एडल्ट स्टार Kagney Linn Karter ने किया सुसाइड, Johnny Sins के साथ इस फिल्म में किया था काम

    अपार्टमेंट में बेहोश मिली थीं सोफिया

    सोफिया लियोनी के पिता का कहना है कि एक मार्च को एक्ट्रेस अपने अपार्टमेंट में बेहोश मिली थीं। मौत के कारणों की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है। उसे घूमने का शौक था और हमेशा अपने आस-पास के सभी लोगों को खुश रखने के तरीके ढूंढती थी।

    Sophia Leone

    सोफिया लियोनी के निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक बहस सी छिड़ गई है। आखिर कम उम्र में महिलाओं की संदिग्ध मौतें क्यों हो रही हैं। पिछले तीन महीने में यह तीसरा मामला है, जब किसी एडल्ट स्टार ने दुनिया को अलविदा कहा हो। 

    यह भी पढ़ें- Gary Sinise Son Death: 'फॉरेस्ट गंप' एक्टर गैरी सिनिस पर टूटा दुखों का पहाड़, 33 साल के बेटे का हुआ निधन