Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एडल्ट स्टार Kagney Linn Karter ने किया सुसाइड, Johnny Sins के साथ इस फिल्म में किया था काम

    Updated: Tue, 20 Feb 2024 11:08 AM (IST)

    Kagney Linn Karter Death अमेरिकी एडल्ट फिल्म स्टार काग्नी लिन कार्टर का सोमवार को निधन हो गया। एक्ट्रेस के निधन की खबर से फैंस सदमे में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2008 में एडल्ट फिल्म की दुनिया में कदम रखने वालीं काग्नी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। उनके निधन की जानकारी दोस्तों ने शेयर की और साथ ही उनके अंतिम संस्कार के लिए वह फंड इकठ्ठा कर रहे हैं।

    Hero Image
    एडल्ट स्टार Kagney Linn Karter ने किया सुसाइड/ Photo- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Adult Star Kagney Linn Karter Died: हॉलीवुड सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। 36 साल की अमेरिकी पॉर्न फिल्म स्टार काग्नी लिन कार्टर निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, काग्नी ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काग्नी के निधन की खबर उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। TMZ की रिपोर्ट्स के मुताबिक, काग्नी ली कार्टर ने सोमवार को सुसाइड किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडल्ट फिल्म स्टार का निधन उनके घर पारमा में हुआ।

    मानसिक स्वास्थ्य समस्या से गुजर रही थीं काग्नी

    इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि अपने अच्छे करियर और टैलेंट के बावजूद,Kagney Linn Karter बीते एक साल से मेंटल हेल्थ इशू से गुजर रही थीं। एडल्ट स्टार काग्नी के दोस्तों ने सोशल मीडिया पर मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक कैम्पियन चलाया है, जिसमें उन्होंने लोगों से टीना की मां को फाइनेंशियली सपोर्ट करने का आग्रह किया है, ताकि वह अपनी बेटी का अंतिम संस्कार कर सके।

    यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan ने हॉलीवुड में काम न करने पर तोड़ी चुप्पी, इस वजह से ठुकराई थी 'स्लमडॉग मिलियनेयर'

    उनके दोस्तों ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस बात को भी क्लियर किया कि, जो भी पैसा बचेगा, उसका इस्तेमाल वह एनिमल रेस्क्यू के लिए करेंगे। गो फंडमी पेज क्रिएटर ने काग्नी की मां की तरफ से ये भी कहा है, हम टीना के तरफ से फंड रेज कर रहे हैं, जो भी काग्नी के अंतिम संस्कार में फंड लगने वाला है।

    जोनी सिंस के साथ इस फिल्म से रखा था पॉर्न इंडस्ट्री में कदम

    काग्नी लिन कार्टर का जन्म हैरिस कंट्री, टेक्सास में हुआ था। कार्टर ने अपने करियर की शुरुआत मिसोरी में बतौर एरोटिक डांसर की थी। उसके बाद सिंगिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए काग्नी कैलिफोर्निया आ गयी थीं। साल 2008 में उन्होंने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।

    उन्होंने 'नॉटी अमेरिका' में पहला सीन्स जोनी सिंस के साथ शूट किया था। आपको बता दें कि जोनी सिंस एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े स्टार हैं, उन्होंने हाल ही में रणवीर सिंह के साथ पुरुषों की यौन लाइफ को लेकर एक ब्रांड वीडियो शूट किया था। साल 2018 में काग्नी को नाइट मूव्स अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।

    यह भी पढ़ें: Toby Keith Died: नहीं रहे हॉलीवुड के सुरों के सरताज टोबी कीथ, कैंसर बना सिंगर के लिए जानलेवा