Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Toby Keith Died: नहीं रहे हॉलीवुड के सुरों के सरताज टोबी कीथ, कैंसर बना सिंगर के लिए जानलेवा

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Tue, 06 Feb 2024 09:26 PM (IST)

    Toby Keith Death अपनी गायकी के हुनर से हॉलीवुड में खास छाप छोड़ने वाले सिंगर टोबी कीथ को लेकर बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के चलते 62 साल की उम्र में टोबी कीथ का निधन हो गया है। बतौर गायक और गीतकार टोबी ने इंडस्ट्री में अहम योगदान दिया जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता।

    Hero Image
    इंग्लिश सिंगर टोबी कीथ का हुआ निधन (Photo Credit-Twitter)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Toby Keith Passed Away: हॉलीवुड जगत से इस समय की बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। अपनी गायकी से फैंस के दिलों पर राज करने वाले सिंंगर टोबी कीथ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    62 साल की उम्र में टोबी के निधन से इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से टोबी कीथ कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझे रहे थे और बीते सोमवार को वह अपनी जिंदगी की जंग को हार गए हैं।

    टोबी कीथ का हुआ निधन 

    अमेरिकी पॉप स्टार के साथ पर टोबी कीथ को काफी जाना जाता था। अपने सिंगिंग करियर के दौरान टोबी ने शानदार गीतों के जरिए हर किसी का मनोरंजन किया। ऐसे में अब कीथ के निधन से उनके फैंस को करारा झटका लग गया है। टोबी कीथ के निधन की खबर उनके ऑफिशियल एक्स अकाउंट के जरिए टीम की तरफ दी गई है। इस ट्वीट में बताया गया है- 

    बड़े ही दुख क साथ ये जानकारी देनी पड़ रही है कि हमारे प्रिय टोबी कीथ ने 5 फरवरी को अपने परिवार की बीच शांति से आखिरी सांस ली है। बड़ी ही बहादुरी और शालीनता के साथ उन्होंने अपनी जिंदगी की जंग लड़ी थी। इस तरह से टोबी के देहांत की सूचना सोशल मीडिया पर दी गई है।

    हर कोई सुरों के सरताज टोबी को श्रद्धांजिल दे रहा है और उनकी मौत के गम में शोक जता रहा है। बता दें कि पेट का कैंसर टोबी कीथ के लिए जानलेवा साबित हुआ है। कई सालों से वह इसका इलाज कर रहा था, लेकिन उनको इसमें कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई है। 

    गीतकार और गायक रहे टोबी

    साल 90 के दशक में 'सुड हेव बीन ए काउ ब्वॉय' सॉन्ग से बतौर गायक सिंगिंग की दुनिया में डेब्यू करने वाले टोबी कीथ ने एक गीतकार के तौर भी अपनी पहचान बनाई। इतना ही नहीं एक्टिंग के मामले में भी उन्होंने हाथ अजमाया, लेकिन एक सिंगर की तरह उन्हें इस फील्ड में कामयाबी नहीं मिली। 

    ये भी पढ़ें- Carl Weathers Death: नहीं रहे 'रॉकी' के अपोलो क्रीड, कार्ल वेदर्स को हॉलीवुड के इन कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि