Selena Gomez ने मंगेतर संग शेयर किए शादी के प्लान्स, सगाई में पहनाई थी इतने मिलियन डॉलर की रिंग?
प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस से लेकर जस्टिन बीबर सहित कई नामचीन लोगों को डेट करने के बाद हॉलीवुड सिंगर सेलेना गोमेज अब शादी करके अपनी जिंदगी के एक नए फेज में कदम रखने जा रही हैं। उन्होंने हाल ही में बेनी ब्लेंको के साथ अपने वेडिंग प्लान्स से लेकर मंथ तक के बारे में बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'लव यू लाइक अ लव सॉन्ग', 'काल्म डाउन' और 'गुड फॉर यू' जैसे कई सुपरहिट गाने देने वालीं सेलेना गोमेज जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। वह पिछले 2 साल से अमेरिकन रिकॉर्ड प्रोड्यूसर और सॉन्ग राइटर बेनी ब्लैंको को डेट कर रही हैं।
जल्द ही 'ओनली मर्डर्स इन अ बिल्डिंग' के सीजन 5 के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर लौट रहीं हॉलीवुड सिंगर सेलेना गोमेज ने हाल ही में मंगेतर बेनी के साथ अपने वेडिंग प्लान्स के बारे में खुलकर बात की। दोनों की शादी कौन से महीने में होगी और वह आई डू बोलने के लिए कितना उत्सुक हैं, ये भी सिंगर ने बताया।
बेनी ब्लैंको के साथ सेलेना गोमेज कब करेंगी शादी?
सेलेना गोमेज हाल ही में अपने अपकमिंग शो के प्रमोशन के लिए को-स्टार स्टीव मार्टिन और मार्टिन शॉर्ट के साथ जिमी फॉलन के 'द टुनाइट' शो में खास मेहमान बनकर पहुंची थीं। इस दौरान जब जिमी ने उनसे उनके वेडिंग प्लान्स के बारे में पूछा, तो अपनी एक्साइटमेंट व्यक्त करते हुए सेलेना ने कहा, "मैं अपने मंगेतर बेनी ब्लैंको से आई डू (I DO) बोलने के लिए बहुत उत्सुक हूं। ये सब शानदार है और मैं बहुत ही लकी हूं। चीजें बहुत ही अच्छी तरह से जा रही हैं"।
यह भी पढ़ें- 'मुझे माफ कर देना...', फूट-फूटकर रोईं Selena Gomez, राष्ट्रपति Donald Trump के फैसले से नाखुश, मिली धमकी!
Photo Credit- Instagram
सेलेना से जब ये पूछा गया कि क्या उन्होंने 'द ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग के को-स्टार्स को अपनी शादी में इनवाइट किया है? तो सिंगर की जगह स्टीव मार्टिन और मार्टिन शॉर्ट ने जवाब देते हुए कहा, "हम सब बहुत ही उत्सुक हैं, क्योंकि इस लेडी से सभी को बहुत प्यार है और उसका मंगेतर बैड बनी भी हमें बहुत पसंद है"। सेलेना ने ये भी बताया कि वह इसी महीने सितंबर में शादी के बंधन में बंधेंगे।
सेलेना को पहनाई थी 1 मिलियन डॉलर की रिंग?
सेलेना गोमेज और बेनी ब्लैंको ने एक-दूसरे को साल 2023 में डेट करना शुरू किया था और 2024 में उनकी सगाई हो गई थी। TMZ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सगाई के एक साल बाद अब यह कपल कैलीफोर्निया के मोंटेसिटो में धूमधाम से शादी करेंगे।
Photo Credit- Instagram
418 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाली सेलेना गोमेज ने 12 दिसंबर 2024 को बेनी के साथ अपनी इंगेजमेंट की न्यूज को ऑफिशियल किया था। उन्होंने हाथ में सगाई की रिंग पहनी हुई थी, जिसकी कीमत 200000 $ से 1 मिलियन डॉलर की बताई गई थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सेलेना ने कैप्शन में लिखा था 'फॉरेवर बिगिन नाऊ"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।