Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे माफ कर देना...', फूट-फूटकर रोईं Selena Gomez, राष्ट्रपति Donald Trump के फैसले से नाखुश, मिली धमकी!

    अमेरिका में यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के इमिग्रेशन क्रैकडाउन के फैसले के बाद हॉलीवुड सेलिब्रिटीज इस मामले पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं। इस फैसले पर एक्ट्रेस-सिंगर सेलेना गोमेज (Selena Gomez) का रिएक्शन सामने आया है। वह इमिग्रेशन क्रैकडाउन को लेकर फूट-फूटकर रोती हुई दिखाई दीं। उन्होंने अपने चाहने वालों से माफी भी मांगी है। जानिए इस बारे में।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 28 Jan 2025 11:06 AM (IST)
    Hero Image
    सेलेना गोमेज का रोते हुए वीडियो आया सामने। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका इन दिनों दुनियाभर में अपने कुछ बड़े फैसलों को लेकर चर्चा में आ गया है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ही कुछ ऐसे फैसले लिए, जिसने दुनियाभर में अपना असर डाला। इसमें से एक इमिग्रेशन क्रैकडाउन भी रहा है। अमेरिका की जनसंख्या को सीमित करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने गैर-कानूनी इमिग्रेट्स को हटाने का आदेश दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज (Selena Gomez) ने यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के इमिग्रेशन क्रैकडाउन पर अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फैंस से माफी मांगती दिखाई दीं। बाद में इसके लिए उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा।

    ट्रंप के फैसले से नाखुश सिंगर

    सेलेना गोमेज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फूट-फूटकर रोती हुई नजर आईं। वीडियो के कैप्शन में मैक्सिकन फ्लैग के साथ लिखा- 'मुझे माफ कर देना।' इस वीडियो में सेलेना अपने आंसू पर काबू नहीं पा सकीं। उन्होंने रोते हुए कहा, "मेरे सभी लोगों पर हमला हो रहा है, बच्चों पर। मुझे समझ नहीं आ रहा है। मुझे बहुत दुख है, मैं चाहती हूं कि मैं कुछ कर सकूं लेकिन मैं नहीं कर सकती। मुझे नहीं पता कि क्या करना है। मैं हर संभव कोशिश करूंगी, मैं वादा करती हूं।"

    यह भी पढ़ें- Selena Gomez की सगाई पर एक्स ब्वॉयफ्रेंड Justin Bieber की पत्नी ने दिया रिएक्शन, लेटेस्ट पोस्ट में बदले सुर

    सेलेना को मिली धमकी

    सेलेना गोमेज का ये वीडियो अपलोड होते ही पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गया है। हालांकि, शेयर करने के कुछ समय बाद ही सिंगर ने यह वीडियो फीड से हटा लिया। उन्हें ट्रोलिंग और धमकियों का सामना करना पड़ा। मिल रहीं धमकियों पर एक्ट्रेस-सिंगर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए रिएक्ट किया है। उन्होंने स्टोरी में लिखा, "ओह मिस्टर पार्कर, मिस्टर पार्कर, हंसी और धमकियों के लिए शुक्रिया।"

    सेलेना गोमेज की मूवी एमिलिया पेरेज (Emilia Perez) इन दिनों चर्चा में है। 2024 में रिलीज हुई इस फिल्म को ऑस्कर 2025 (Oscars 2025) में कुल 13 नॉमिनेशन मिले हैं। लीड हीरोइन कार्ला सोफिया गैसकॉन को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट हुई हैं। इस फिल्म में सेलेना ने जेसी डेल मोंट का किरदार निभाया है।

    यह भी पढ़ें- कभी मां नहीं बन सकतीं Selena Gomez! बच्चे के जन्म से जान को हो सकता है खतरा, सिंगर ने बयां किया दर्द