Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oscars 2025: 97वें ऑस्कर के लिए Scarlett Johansson को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ये सेलेब्स भी मंच पर बिखेरेंगे जलवा

    प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह द एकेडमी अवॉर्ड्स ऑस्कर (Oscars 2025) का इंतजार किया जा रहा है। 2 मार्च को ऑस्कर का आयोजन होगा। हाल ही में द एकेडमी अवॉर्ड्स ने प्रेजेंटर्स की लिस्ट अनाउंस की है। इस बार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की फिल्म अनुजा भी ऑस्कर की रेस में है। इस बार ऑस्कर का कौन-कौन प्रेजेंटर है यहां देखिए लिस्ट।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Wed, 12 Feb 2025 02:19 PM (IST)
    Hero Image
    द एकेडमी अवॉर्ड्स ने जारी की प्रेजेंटर्स की लिस्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Oscars 2025: द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस यानी ऑस्कर (Oscars) दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में से एक है। सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के सितारे इस अवॉर्ड समारोह का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार भारतीयों के लिए भी यह काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि एक भारतीय फिल्म को भी नॉमिनेट किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्कर 2025 की नॉमिनेशन लिस्ट जनवरी में ही जारी कर दी गई थी। मार्च के पहले हफ्ते में विनर्स की अनाउंसमेंट होनी है। अवॉर्ड समारोह से पहले द एकेडमी ने ऑस्कर प्रेजेंटर्स की लिस्ट जारी कर दी है। कई हॉलीवुड हस्तियां जो ऑस्कर जीत चुकी हैं, अब प्रेजेंटर्स के रूप में नजर आएंगी। 

    ऑस्कर 2025 की प्रेजेंटर्स की लिस्ट

    11 फरवरी 2025 को द एकेडमी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस साल के ऑस्कर प्रेजेंटर्स की लिस्ट दिखाई है। यह सेकंड स्लेट के प्रेजेंटर्स हैं। इस बार जो सेकंड स्लेट में ऑस्कर के मंच पर प्रेजेंटर्स के रूप में नजर आएंगे वो हैं-

    • हैली बेरी (Halle Berry)
    • पेनेलोप क्रूज (Penelope Cruz)
    • एली फैनिंग (Elle Fanning)
    • व्हूपी गोल्डबर्ग (Whoopi Goldberg)
    • स्कार्लेट जोहानसन (Scarlett Johansson)
    • जॉन लिथगो (John Lithgow)
    • एमी पोहलर (Amy Poehler)
    • जून स्क्विब (June Squibb)
    • बोवन यांग (Bowen Yang)

    यह भी पढ़ें- Oscars 2025 में इतिहास रचने वालीं Karla Sofia Gascon कौन हैं? पहली बार ट्रासजेंडर एक्ट्रेस को मिला नॉमिनेशन

    View this post on Instagram

    A post shared by The Academy (@theacademy)

    ऑस्कर 2025 में नॉमिनेट हुई भारतीय फिल्म 

    ऑस्कर 2025 की रेस में कई भारतीय फिल्में दौड़ लगाने वाली थीं, लेकिन आखिर में नॉमिनेशन में सिर्फ एक फिल्म को मौका मिला और वो है अनुजा (Anuja)। इंडियन-अमेरिकन फिल्म अनुजा को ऑस्कर में लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया है। अनुजा के साथ ऑस्कर में इसी कैटेगरी में एक लीन (A Lien), आई एम नॉट ए रोबोट (I'M Not A Robot), द मैन ह्यू कुल्ड नॉट रिमैन साइलेंट (The Man Who Could Not Remain Silent) को भी नॉमिनेट किया गया है। अब देखना होगा कि इनको पछाड़कर अनुजा जीत पाती है या नहीं।

    Anuja

    Photo Credit- Instagram

    बात करें अनुजा की तो यह अमेरिकन-इंडियन फिल्म है, जो भारत में सेट है। इसका निर्माण सुचित्रा मित्तई, मिंडी कालिंग, आरोन कॉप और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने मिलकर किया है, जबकि निर्देशन एडम जे ग्रेव्स ने किया है। फिल्म की कहानी दो बहनों की है, जो रोजी-रोटी के लिए छोटे-मोटे काम कर गुजारा करती हैं।

    यह भी पढ़ें- Oscar नॉमिनेटेड एक्ट्रेस Karla Sofía Gascón ने लगाई Donald Trump की क्लास, बोलीं- 'चुप कराने के लिए...'