Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oscar 2024: एमिली ब्लंट से लेकर एमेरिका फरेरा तक, ऑस्कर अवॉर्ड्स में पहली बार ताल ठोक रहे ये सेलिब्रिटीज

    Oscar 2024 की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय रह गया है। इस साल भी कई बेहतरीन फिल्मों और स्टार्स को दुनिया के प्रतिष्ठित अकादमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। इसमें कई स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्हें पहली बार नॉमिनेट किया गया है। इस लिस्ट में ओपेनहाइमर की एक्ट्रेस एमिली ब्लंट से लेकर बार्बी की एमेरिका फरेरा तक शामिल हैं।

    By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Sun, 10 Mar 2024 08:20 PM (IST)
    Hero Image
    ऑस्कर 2024 में पहली बार नॉमिनेट हुए ये सितारे (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एकेडमी अवॉर्ड्स मनोरंजन जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक है। इस समय इस अवॉर्ड समारोह पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है। 96वां एकेडमी अवॉर्ड्स 10 मार्च को कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में आयोजित होने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में इसे शुरू होने में कुछ ही घंटों का समय बाकी है। वहीं, इंडिया में इसे 11 तारीख को सुबह 4 बजे देखा जा सकता है। इस बार कई ऐसे स्टार्स हैं, जो पहली बार ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में ओपेनहाइमर की एक्ट्रेस एमिली ब्लंट से लेकर बार्बी की एमेरिका फरेरा तक शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: किसी ने मांगी माफी, तो किसी ने दूसरे सितारों के बांधे तारीफों के पुल, Oscar Awards की ये स्पीचेस रहीं सुर्खियों में

    Emily Blunt (Oppenheimer)

    एमिली ब्लंट हॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उनकी फिल्म ओपेनहाइमर को ऑस्कर 2024 में सबसे ज्यादा 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। इस मास्टरपीस के लिए एमिली ब्लंट को पहली बार ऑस्कर में बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल के लिए नॉमिनेट किया गया है।

    Danielle Brooks (The Color Purple)

    डेनियल ब्रूक्स को भी 'द कलर पर्पल' के लिए पहली बार ऑस्कर में बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल के लिए नॉमिनेट किया गया है।

    America Ferrera (Barbie)

    एमेरिका फरेरा को बार्बी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल के लिए नॉमिनेट किया गया है।

    ये स्टार्स भी पहली बार हुए नॉमिनेट

    स्टर्लिंग के. ब्राउन (अमेरिकन फिक्शन), कोलमेन डोमिंगो (रस्टिन), लिली ग्लैडस्टोन (किलर्स ऑफ द फ्लावर मून), सैंड्रा ह्यूलर (एनाटॉमी ऑफ ए फॉल), किलियन मर्फ़ी (ओपेनहाइमर), दा'वाइन जॉय रैंडोल्फ (द होल्डओवर्स) और जेफ्री राइट (अमेरिकन फिक्शन) के लिए नॉमिनेट हुए हैं।

    वहीं, बेस्ट निर्देशन की कैटेगरी में जस्टिन ट्राइट नॉमिनेट होने वाली एकमात्र महिला हैं। वह नोलन (ओपेनहाइमर), लैंथिमोस (पुअर थिंग्स), स्कोर्सेसे (किलर्स ऑफ द फ्लावर मून) और जोनाथन ग्लेजर (द जोन ऑफ इंटरेस्ट) के साथ अवॉर्ड के लिए तैयार हैं।

    इंडिया में कब और कहां देख सकते हैं ऑस्कर?

    10 मार्च को कैलिफॉर्निया में आयोजित होने के बाद सोमवार 11 मार्च को इसका सीधा प्रसारण भारत में सुबह 4 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Oscars 2024: 'बेस्ट डायरेक्टर' बनने की रेस में हॉलीवुड के ये 5 धुरंधर, 'ओपेनहाइमर' के डायरेक्टर बनेंगे ऑस्कर विनर?