Christopher Nolan की फिल्मों की स्क्रिप्ट चोरी करना क्यों है मुश्किल? डायरेक्टर ने ढूंढ़ निकाला ये अचूक उपाय
फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर आपने स्क्रिप्ट चोरी करने कॉपीराइट उल्लंघन आदि की खबरें सुनी होंगी। एक फिल्म की कहानी लिखते समय लेखक को बड़ी ही संजीदगी से काम करना होता है कि उसकी लेखनी औरों से अलग हो और इस बारे में पहले कभी कहा या लिखा ना गया हो। यूनीक स्टोरी तैयार करना अपने आपमें एक टास्क है। ऐसे में अगर स्टोरी चोरी हो जाए तो और मुसीबत।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर आपने फिल्मों के बारे में ये बात सुनी होगी कि कोई राइटर किसी निर्माता पर फिल्म की स्क्रिप्ट चोरी करने का आरोप लगााता है या फिर कई बार तो एक ही स्टोरी लाइन पर सेम टू सेम दो फिल्में ही तैयार कर दी जाती हैं। तो ऐसे में होता क्या है? क्या सच में स्किप्ट चुराई जाती है या इसे कॉपी कर लिया जाता है। अगर हां, तो कैसे और इसे सुरक्षित रखने का क्या उपाय है?
क्रिस्टोफर नोलन ने खोज निकाला गजब तरीका
कुछ समय पहले राज शांडिल्य के साथ लंबे समय से काम कर रहे राइटर अंकुल शुक्ला ने उनपर अपकमिंग प्रोजेक्ट लव की अरेंज मैरिज की स्क्रिप्ट चोरी करने का आरोप लगाया था। फिल्मों में ऐसा मामला अक्सर देखने को मिलता है और ये काफी आसान भी है। वहीं इस मामले से बचने के लिए ओपेनहाइमर (Oppenheimer) के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) ने एक गजब तरीका खोज निकाला।
यह भी पढ़ें: Pamela Bach Death: घर पर मिली हॉलीवुड एक्ट्रेस की लाश, पुलिस को आत्महत्या की आशंका
क्या है रेड पेपर सीक्रेट?
क्रिस्टोफर नोलन आमतौर पर स्क्रिप्ट लिखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाइट पेपर का इस्तेमाल नहीं करते हैं। नोलन अपनी स्क्रिप्ट रेड पेपर पर ब्लैक इंक से लिखते हैं जिसे फोटोकॉपी करना बहुत ही कठिन है इसलिए इसे डुप्लीकेट नहीं किया जा सकता। वहीं कोई भी इस स्क्रिप्ट को पढ़कर याद नहीं कर सकता क्योंकि ये आपको एक तरीके के भ्रम में डाल देती या कह लें हिप्नोटाइज कर देती है। यही वजह है कि नोलन की फिल्म कभी लीक नहीं हो सकती। क्रिस्टोफर फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले हर एक एक्टर के पास जाकर खुद रेड पेपर स्क्रिप्ट उसे पकड़ाते हैं।
स्क्रिप्ट में कैसे मेंटेन करें प्राइवेसी?
इतने कड़क नियम के बारे में बात करते हुए एक बार लेखक और निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन ने हॉलीवुड रिपोर्टर से कहा था,'यह सीक्रेसी नहीं प्राइवेसी का मामला है। यह चीजों को आजमाने, गलतियां करने, जितना संभव हो उतना साहसी होने में सक्षम होना है।'
रेड पेपर स्क्रिप्ट याद रखना है मुश्किल
एक तरफ जहां डिजिटलाइजेशन के दौर ने लिखने-पढ़ने के काम को आसान बना दिया है वहीं इसके दुष्परिणाम से बचना और भी जरूरी है। ऐसे में नोलन की स्क्रिप्ट एक पूरा सीक्रेट पैकेज है जिसे कॉपी करना तो दूर याद रखना ही इतना मुश्किल काम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।