बॉडी को लेकर ट्रोल हुईं Stranger Things की 'इलेवन', एक्ट्रेस ने मीडिया को सुनाई खरी-खोटी
फिल्मी जगत के सितारों पर हर किसी की नजर होती है। फैंस से लेकर ट्रोलर्स एक्टर्स की हर हरकत पर नजर बनाए रखते हैं। कई बार सेलेब्स को अपने बयान आउटफिट अन्य किन्हीं चीजों के कारण ट्रोल भी होना पड़ता है। ऐसी ही एक मामला हाल ही में सामने आया है जहां पर हॉलीवुड की चर्चित सीरीज Stranger Things की अभिनेत्री को अपने ही शरीर के कारण शर्मिंदगी कराई गई।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Stranger Things का नाम हॉलीवुड की फेमस सीरीज में से एक है। शो की जबरदस्त कहानी ने देश से लेकर विदेश तक में लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है। शो के नए सीजन फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच शो की एक अभिनेत्री को लेकर हैरान करने वाली खबर आ रही है। एक्ट्रेस को अपनी बॉडी के कारण ट्रोल होना पड़ा है। हालांकि एक्ट्रेस इस बात का जवाब एक वीडियो के जरिए दे दिया है। ये एक्ट्रेस शो में 'इलेवन' का किरदार निभा चुकी हैं। आइए बताएं क्या है पूरा मामला।
10 साल की उम्र से कर रही हैं काम
मिली बॉबी ब्राउन (Millie Bobby Brown) सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। वो फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट इंस्टाग्राम के जरिए देती रहती हैं। मिली के हालिया वीडियो सुर्खियों में आ गया है। एक्ट्रेस ने अपने वीडियो में कहा, 'मैंने इस इंडस्ट्री में 10 साल की उम्र से काम करना शुरू किया था। मैं दुनिया के सामने बड़ी हुई और किसी कारण से, लोग मेरे साथ नहीं बढ़ पाते। इसकी बजाय वे ऐसा बर्ताव करते हैं, जैसे मुझे समय में स्थिर रहना चाहिए। जैसे कि मुझे अभी भी वैसा ही दिखना चाहिए, जैसा कि मैं 'स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 1' में दिखती थी। और क्योंकि मैं ऐसा नहीं करती, इसलिए अब मैं एक लक्ष्य हूं। आइए उन लेखों, सुर्खियों, उन लोगों के बारे में बात करें, जो युवा महिलाओं को नीचा दिखाने के लिए इतने बेताब हैं।'
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Oscars 2025 के स्टेज पर भारत के लिए ऐतिहासिक पल, Conan O’ Brien ने हिंदी मोनोलॉग में कराया सितारों को नाश्ता
मीडिया को भी लगाई जमकर लताड़
एक्ट्रेस यहीं नहीं उन्होंने वीडियो में ऑनलाइन छपे कुछ आर्टिकल का भी जिक्र किया। मिली ने खबरों का हेडलाइन पढ़ते हुए कहा, 'मिली बॉबी ब्राउन ने अपने चेहरे पर क्या कर लिया है? लेखक: जॉन एली।' 'मिली बॉबी ब्राउन को किसी की मां समझ लिया गया, क्योंकि वह छोटी बहन एवा को एलए में गाइड कर रही थी- कैसी कारपेंटर ने लिखा। मिली आगे लिखती हैं, 'ये एक औरत की अपीयरेंस का मजाक उड़ाने वाले पर सवाल उठाने की बजाय अपमान को बढ़ाता है।
Photo Credit- Instagram
पत्रकारिता पर उठाए सवाल
उन्होंने आगे मीडिया को जवाब देते हुए कहा, 'ये पत्रकारिता नहीं है। ये बुली है। ये फैक्ट कि एडल्ट राइटर्स अपना समय मेरे चेहरे, मेरे शरीर, मेरी पसंद का एनालिस्ट करने में बिता रहे हैं। ये परेशान करने वाला है। फैक्ट ये है कि इनमें से कुछ आर्टिकल महिलाओं द्वारा लिखे गए हैं! इससे भी बदतर। हम हमेशा यंग औरतों का समर्थन करने और उन्हें आगे बढ़ाने की बात करते हैं, लेकिन जब समय आता है, तो क्लिक के लिए उन्हें नीचा दिखाना आसान लगता है। निराश लोग यह नहीं देख सकते कि एक लड़की अपनी शर्तों पर महिला बन रही है, न कि उनकी शर्तों पर।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।