Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oscars 2025 के स्टेज पर भारत के लिए ऐतिहासिक पल, Conan O’ Brien ने हिंदी मोनोलॉग में कराया सितारों को नाश्ता

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 03 Mar 2025 09:14 AM (IST)

    Oscar 2025 Live Updates दुनिया के सबसे बड़े और सम्मानित अवॉर्ड सेरेमनी ऑस्कर से लगातार ताजा अपडेट्स सामने आ रही है। डार्क कॉमेडी फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ का दबदबा ऑस्कर अवॉर्ड में अपना दबदबा बना रखा है। इसी कड़ी में इवेंट के दौरान Conan O’ Brien ने हिंदी में बोलकर भारतीयों का दिल जीता लिया है। इस खास पल की चर्चा हर तरफ हो रही है। 

    Hero Image
    Oscar 2025 के मंच पर हिंदी बोलते दिखे होस्ट Conan O’Brien (Photo Credit- The Academy)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Oscar 2025 Special Moments: सिनेमा के सबसे बड़े अवॉर्ड शो पर हर किसी की नजरें हैं। 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2025) का आगाज 2 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हुआ। जहां फिल्म जगत के कई सितारों का मेला लगा है। अब तक इवेंट में जीतने वाले कई कलाकारों और फिल्मों के नाम सामने आ चुके हैं जिसमें फिल्म 'फ्लो' ने एनिमेटेड फीचर फिल्म केटेगरी में बाजी मार ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भले ही भारत की तरफ से इस बार ऑस्कर की रेस में कोई फिल्म शामिल न हो पाई हो मगर इवेंट में भारत के एक खास जिक्र ने सबका ध्यान खींच लिया है। ग्रैंड नाइट को होस्ट करने वाले कोनन ओ’ब्रायन ने भारतीय दर्शकों के लिए खास बात कही।

    हिंदी के साथ हुई ऑस्कर की मजेदार शुरुआत

    इवेंट के दौरान अपनी मजेदार बातें के साथ सभी को एंटरटेन करते हुए कोनन ब्रायन ने अचानक हिंदी में बोलना शुरू कर दिया। उनकी हिंदी सुन वहां बैठे दर्शक हैरान रह गए। उन्होंने इंडिया से ऑस्कर देख रहे दर्शकों को ग्रीट करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, 'नमस्कार! नाश्ते के साथ ऑस्कर कर रहे हैं आप लोग।' इस बात से उनका मतलब था कि भारत में सुबह का वक्त है और लोग नाश्ते के साथ ऑस्कर के शो का मजा उठा रहे हैं। उनके इस अंदाज की चर्चा अब हर तरफ हो रही है इतना ही नहीं इवेंट में बैठे दर्शकों ने भी उनके लिए वहां बैठकर जमकर तालियां बजाईं।

    ये भी पढ़ें- Oscar 2025: 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स शो बाहर हुए Harrison Ford, खतरनाक वायरस से अचानक बिगड़ी अभिनेता की तबीयत

    ऑस्कर 2025 के विजेताओं की लिस्ट-

    • सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री - जो सलदाना (एमिलिया पेरेज)
    • बेस्ट कॉस्ट्यूम - पॉल टेजवेल (विकेड)
    • बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- फ्लो
    • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - करेन कुलिन (द रियल पेन)
    • बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले: कॉन्क्लेव
    • बेस्ट फिल्म एडिटिंग - एनोरा
    • बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म - शिरीन सोहानी और होसैन मोलेमी (इन द शैडो ऑफ द साइप्रेस)
    • बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले सीन बेकर (एनोरा)
    • बेस्ट हेयर और मेकअप - द सब्सटेंस

    View this post on Instagram

    A post shared by Team Coco (@teamcoco)

    हिंदी को मिला ऑस्कर के मंच पर सम्मान

    ऑस्कर की हिस्ट्री में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी होस्ट ने हिंदी भाषा का इस्तेमाल कर अपनी स्पीच दी हो। भारत के लिए काफी प्राउड मोमेंट है। डॉल्बी थिएटर, लॉस एंजेलिस में 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की इस यादगार शुरुआत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वहीं बात करें इस साल के सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ की तो इसने 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। खबर आ रही है कि सीन बेकर को अनोरा के लिए बेस्ट फिल्म एडिटिंग के लिए ऑस्कर मिला है।

    ये भी पढ़ें- Oscar 2025 का शानदार आगाज, Ema Stone से लेकर Selena Gomez के ग्लैमरस अवतार, यहां देखें सेलेब्स के बेस्ट लुक