Pamela Bach Death: घर पर मिली हॉलीवुड एक्ट्रेस की लाश, पुलिस को आत्महत्या की आशंका
हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पामेला बाख (Pamela Bach Passed Away) का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने 62 साल की उम्र में आत्महत्या की है। उनके चले जाने की जानकारी सामने आने के बाद से ही फैंस समेत स्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। प्रशंसकों के मन में एक बड़ा सवाल है कि उन्होंने आखिर किस वजह से सुसाइड किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला बाख (Pamela Bach) के फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। बेवॉच, द फॉल गाई और नाइट राइडर जैसे हिट शो का हिस्सा रहीं अभिनेत्री ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 62 साल की उम्र में आत्महत्या करने की वजह से उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है कि मशहूर एक्ट्रेस ने 5 मार्च को सुसाइड किया है।
टीएमजेड की रिपोर्ट के मुताबिक, पामेला से उनके परिवार वाले कुछ समय से संपर्क नहीं कर पा रहे थे और ऐसे में उनकी चिंता बढ़ गई। इसके बाद जब परिवार के सदस्य एक्ट्रेस के घर पर पहुंचे, तो उन्हें घर पर मृत पाया गया।
एक्ट्रेस के घर से नहीं मिला सुसाइड नोट
पैरामेडिक्स को बुलाया गया, तो जांच के बाद मौके पर ही एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि पामेला ने आत्महत्या की है। उनके घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन उनके सिर पर गोली मारने का घाव देखा गया है। इसके बाद से ही कयास लगाए गए कि उनकी मौत आत्महत्या की वजह से हुई है।
ये भी पढ़ें- Dune Prophecy स्टार Mark Strong ने खुद को बताया Tabu का फैन, तारीफ में बोल दी इतनी बड़ी बात
View this post on Instagram
डेविड हैसलेहॉफ से था रिश्ता
पामेला बाख की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, तो उनका अभिनेता डेविड हैसलेहॉफ से भी रिश्ता रहा है। दोनों ने साल 1989 में शादी की थी, लेकिन 2006 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे।
एक्ट्रेस के चले जाने की जानकारी सामने आने के बाद उनके एक्स हसबैंड डेविड ने उनकी मौत पर दुख जताया। साथ ही एक्टर ने लिखा, 'हमारी पूरी फैमिली पामेला के निधन से बेहद दुखी है। हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि आप सभी प्राइवेसी का ध्यान रखें।
पामेला अपने पीछे दो बेटियों को छोड़कर चली गईं
अभिनेत्री पामेला की दो बेटियां, टेलर और हेली हैं। दोनों का ही अपनी मां से गहरा लगाव था। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस अपनी बेटियों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती थीं।
Photo Credit- Instagram
पामेला की आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट की बात करें, तो उन्होंने साल 2025 की शुरुआत में नए साल की बधाई देने के लिए एक नोट लिखा था। इसमें भी उन्होंने अपनी बेटियों का जिक्र किया था। इससे साफ हो जाता है कि उनका गहरा लगाव अपनी बेटियों के साथ था। एक्ट्रेस के अचानक दुनिया को अलविदा कह चले जाने से उनकी बेटियों को भी काफी दुख हुआ होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।