Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फटे कपड़े और बदहाल... सड़कों पर बेसुध हालत में मिला ये मशहूर एक्टर, भीख मांगता आया नजर!

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 12:19 PM (IST)

    अबतक कई ऐसी कहानियां आपने सुनी होंगी कि कभी ग्लैमर की दुनिया में चमचमाने वाले सितारे जल्द ही अंधेरे की आगोश में आ गए और आज हम आपको एक ऐसे ही स्टार के ...और पढ़ें

    Hero Image

    सड़कों पर दर-दर की ठोकरें खाता दिखा ये एक्टर

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ग्लैमर की दुनिया, मतलब वो दुनिया जहां आज कोई राजा है तो कोई रंक। यहां शौहरत कब किसके कदम चूमने लगे, कुछ पता नहीं चलता, तो वहीं यहां कब कौन अर्श से फर्श पर आ जाए, ये भी नहीं कहा जा सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अबतक कई ऐसी कहानियां आपने सुनी होंगी कि कभी ग्लैमर की दुनिया में चमचमाने वाले सितारे जल्द ही अंधेरे की आगोश में आ गए और आज हम आपको एक ऐसे ही स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पसंद तो खूब किया गया लेकिन अफसोस गुमनामी और किस्मत के सितम ने उसे दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर कर दिया। कौन है वो स्टार, चलिए आपको बताते हैं...

    सड़कों पर भटकता दिखा हॉलीवुड का स्टार

    हॉलीवुड के मशहूर चाइल्ड एक्टर टाइलर चेज (Tylor Chase) की हम बात कर रहे हैं। टाइलर चेज उन कलाकारों में से हैं, जिनके साथ लोगों की बचपन की यादें जुड़ी हुई हैं। बचपन में कई ऐसे शोज में चाइल्ड एक्टर्स वाले फिल्म्स और सीरीज आते थे, जिनमें नजर आए स्टार्स हमारे जीवन का हिस्सा बने और टेलर चेज भी उन्हीं कलाकारों में से एक रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 'नहीं करूंगा Kissing Scene...' 63 साल की उम्र में George Clooney ने लिया फैसला, पत्नी है इसकी वजह

    tylor 4

    हाल ही में सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हुआ है। इस वीडियो में क्लिप में नजर आ रहा है कि कैलिफोर्निया की सड़कों पर घूमते हुए टाइलर चेज नजर आ रहे हैं।

     

    टाइलर ने खुद बताई सच्चाई?

    टाइलर चेज का ये वीडियो जिस शख्स ने बनाया है वो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स टाइलर से पूछता है कि, "क्या आप डिज्नी चैनल पर आए थे?" तो इसका सही जवाब देते हुए टाइलर ने कहा कि, "निकलोडियन।" जब शो का नाम टाइलर से पूछा गया, तो उन्होंने बताया, "नेड्स डिक्लासिफाइड स्कूल सर्वाइवल गाइड।"

     

    वीडियो में टाइलर काफी परेशान और बदहाल स्थिति में नजर आ रहे हैं, जिससे उनके चाहने वालों को गहरा दुख पहुंचा है। वहीं एक रिपोर्ट में कहा गया कि, वीडियो वायरल होने के बाद टाइलर की मदद के लिए पैसे जुटाने की कोशिश की गई थी, लेकिन उनके परिवार ने इसे बंद करा दिया। टेलर के परिवार का कहना है कि टेलर को पैसों से ज्यादा मेडिकल केयर और मानसिक सहयोग की जरूरत है ताकि उनकी स्थित ठीक हो सके।

    tylor 2

    टाइलर चेज ने निकलोडियन के 'नेड्स डिक्लासिफाइड स्कूल सर्वाइवल गाइड' (Ned’s Declassified School Survival Guide) में मार्टिन क्वर्ली का किरदार निभाया था और इस शो से वो खूब पॉपुलर हुए थे। इसके अलावा वो कुछ और शोज और फिल्मों में भी दिखे।

    यह भी पढ़ें- 'फार्ट जैसी स्मैल क्यों है', Priyanka Chopra ने खिलाई थी निक जोनस को ये इंडियन चीज, दांत पीसते रह गए थे सिंगर