Moon Knight 2: आ रहा है ‘मून नाइट’ का सीजन 2? तीन साल बाद मेकर्स ने दिया लेटेस्ट अपडेट
ऑस्कर इसाक स्टारर मून नाइट को खूब पसंद किया गया। साल 2022 में रिलीज हुए इस शो के दूसरे सीजन को देखने का इंतजार सभी कर रहे हैं। मार्वल यूनिवर्स की मून नाइट के सीजन 2 की देरी से फैंस काफी हैरान है। लंबे समय बाद अब शो के निर्माता ने इसके सीजन 2 (Moon Knight 2) पर बात की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड लवर्स के बीच कुछ फिल्मों का जिक्र अक्सर चलता है। ओटीटी पर भी सिनेमा के शौकीन अपनी पसंदीदा फिल्मों को देखना ही पसंद करते हैं। मार्वल यूनिवर्स की ज्यादातर मूवीज का इंतजार भी अंग्रेजी फिल्में देखने वाले दर्शक दुनियाभर में करते हैं। खासकर इसकी सीक्वल फिल्मों को लेकर लोग ज्यादा उत्साहित रहते हैं। मून नाइट मूवी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिसके दूसरे सीजन का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है।
ऑस्कर इसाक स्टारर मून नाइट का प्रीमियर साल 2022 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हुआ था। पहले सीजन को इतना ज्यादा प्यार मिला की दर्शकों अक्सर इसके दूसरे सीजन से जुड़ा अपडेट जानन के लिए बेसब्र रहते हैं। इस बीच शो के मेकर्स ने बड़ा अपडेट सीजन 2 पर दे दिया है।
मून नाइट के निर्माता ने क्या कहा?
कॉमिकबुक के साथ लेटेस्ट इंटरव्यू में मून नाइट के निर्माता जेरेमी सेल्टर ने इसके सीजन 2 पर बात की। इस बारे में उनका कहना है कि इसका स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा सकता है। हालांकि, मून नाइट के बारे में उन्होंने अपने विचार जरूर शेयर किए हैं। उन्होंने कहा कि मून नाइट को वापस लाने में मार्वल की देरी से वह भी काफी हैरान है। खासकर ऐसे समय में जब इसके किरदारों को दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार दिया है। कहानी के बारे में उन्होंने जानकारी दी कि इस बार स्टोरी और ज्यादा मजबूत हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan पहली बार करेंगे हॉलीवुड फिल्म, MCU के सुपरहीरो बन बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे धमाल?
Photo Credit- IMDb
मून नाइट के निर्माता ने कहा, 'सीजन 2 के लिए केविन फीगे से बात करें, ऑस्कर इसाक से बात करें। मुझे लगता है कि बॉल इस समय उनके पाले में है। यह उतना ही कम मून नाइट है, जितना ऑस्कर करना चाहता है। केविन मास्टर प्लान बनाने वाला इंसान है और मुझे लगता है कि वह इस बार भी इसे बेहतर बनाने का कोई ना कोई तरीका निकाल लेगा। मुझे उम्मीद है कि हम एक बार फिर उसके किरदार को देखेंगे, लेकिन मैं खुद आप लोगों की तरह ही मून नाइट को लेकर उत्सुक हूं।'
Photo Credit- IMDb
मार्वल ने नहीं छोड़ा मून नाइट का किरदार
मून नाइट इस समय भले ही मार्वल की प्राथमिका नहीं है, लेकिन मार्वल यूनिवर्स की फिल्मों में इसका किरदार अभी भी देखने को मिल जाता है। पिछली बार हम सभी ने व्हाट इफ में मून नाइट का मजबूत किदरार देखा था। वहीं, अब लोगों को उम्मीद है कि एंवेजर्स: डूम्सडे में भी मार्वल यूनिवर्स का मजबूत किरदार नजर आ सकता है। हालांकि, इससे जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।
स्लेटर को अभी भी मून नाइट के दूसरे सीजन की उम्मीद है। बता दें कि इसके पहले सीजन को रिलीज हुए 3 साल से ज्यादा समय हो गया है और मेकर्स ने सीजन 2 पर कोई आधिकारिक अपडेट शेयर नहीं किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।