Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan पहली बार करेंगे हॉलीवुड फिल्म, MCU के सुपरहीरो बन बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे धमाल?

    बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) का यूं तो विदेशों में भी सिक्का चलता है लेकिन अब सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों तक उनका स्टारडम कायम नहीं रहने वाला है। अब वह हॉलीवुड मूवीज में भी तहलका मचाने वाले हैं वो भी एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ। चलिए आपको उनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बताते हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 29 Apr 2025 04:21 PM (IST)
    Hero Image
    शाह रुख खान की पहली हॉलीवुड मूवी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा पर राज करने वाले कई सितारे हॉलीवुड गए और वहां हिट फिल्मों में काम किया। इरफान पठान से लेकर अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर और नसीरुद्दीन शाह समेत तमाम सितारों ने हॉलीवुड फिल्मों में काम किया। मगर बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने कभी हॉलीवुड मूवीज नहीं कीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा जाता है कि शाह रुख को कई बार हॉलीवुड से बुलावा आया, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में ही काम किया। मगर अब लगता है कि उन्होंने अपना मन बदल लिया है। अब वह अपने स्टारडम का दायरा बढ़ाने जा रहे हैं। वह जल्द ही हॉलीवुड मूवी में काम कर सकते हैं और पहली बार बड़े पर्दे पर सुपरहीरो के अवतार में दिख सकते हैं।

    शाह रुख के खाते में पहली हॉलीवुड फिल्म!

    मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्में भारत में बहुत पसंद की जाती हैं। एवेंजर्स हो या फिर कैप्टन अमेरिका, मार्वल फिल्मों की भारत में तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। अब इस यूनिवर्स में शाह रुख खान की भी एंट्री होने जा रही है। मार्वल लीक नाम के एक सोशल मीडिया पेज के मुताबिक, शाह रुख मार्वल स्टूडियो की एक फिल्म में काम कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'देवदास' को ब्लॉकबस्टर बनाने में Shah Rukh Khan का हाथ, क्लाइमेक्स सीन में किंग खान की तिकड़म ने दिया था रियल टच

    सुपरहीरो बनेंगे शाह रुख खान?

    पोस्ट के मुताबिक, शाह रुख खान कथित तौर पर मार्वल स्टूडियो के साथ आगामी प्रोजेक्ट के लिए बातचीत कर रहे हैं। यह अभी शुरुआती फेज है। इस पोस्ट के साथ यह भी बताया गया है कि यह आगामी फिल्म एवेंजर्स डूम्सडे नहीं है। मार्वल स्टूडियो सुपरहीरो बेस्ड मूवीज बनाने के लिए जाना जाता है। ऐसे में अगर यह खबर सच हुई तो बड़े पर्दे पर शाह रुख खान सुपरहीरो के रूप में नजर आ सकते हैं। फिलहाल, अभी तक एक्टर या मेकर्स की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

    शाह रुख खान की आगामी फिल्में

    पठान, जवान और डंकी से तबाही मचाने के बाद शाह रुख खान दो साल से पर्दे से गायब हैं। मगर वह 2026 में एक धांसू कमबैक कर सकते हैं। उनकी आगामी फिल्म किंग (King) है जिसकी तैयारियों में अभिनेता लगे हुए हैं। दिलचस्प बात है कि वह अपनी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan ने रचा इतिहास, Sabyasachi के आउटफिट से मेट गाला में कदम रखने वाले पहले भारतीय अभिनेता