Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan ने रचा इतिहास, Sabyasachi के आउटफिट से मेट गाला में कदम रखने वाले पहले भारतीय अभिनेता

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 27 Apr 2025 03:57 PM (IST)

    बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) पिछले कुछ समय से अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग (King Movie) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म को लेकर आए दिन नए अपडेट सामने आते रहते हैं। इस बीच किंग खान के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला 2025 में शामिल होने वाले हैं।

    Hero Image
    मेट गाला 2025 में शाह रुख खान का डेब्यू (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के करियर में अब एक और शानदार उपलब्धि जुड़ने वाली है। अब तक शाह रुख ने मेट गाला (Met Gala 2025) में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन 2025 में यह इतिहास बदलने जा रहा है। फैशन की दुनिया के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक मेट गाला के रेड कार्पेट पर इस बार शाहरुख भी अपने जलवे बिखेरते नजर आएंगे। यह खबर फैशन वॉचडॉग 'Diet Sabya' ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है, जिस पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख का मेट गाला डेब्यू लगभग तय!

    हालांकि, शाह रुख खान की तरफ से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन 'Diet Sabya' द्वारा शेयर की गई इस खबर को शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने लाइक किया है, जिससे इस खबर को काफी हद तक सही माना जा रहा है। अब सभी की नजरें शाह रुख के ऑफिशियल स्टेटमेंट पर टिकी हैं।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- 'एक गाना शूट हुआ था...'Chalte Chalte के डायरेक्टर ने बताया फिल्म से ऐश्वर्या राय को रिप्लेस करने की वजह?

    सब्यसाची के आउटफिट में दिखेगा देसी स्वैग

    'डायट साब्या' की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान इस खास मौके पर फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के आउटफिट में नजर आएंगे। माना जा रहा है कि शाह रुख और सब्यसाची की ये जोड़ी मेट गाला के रेड कार्पेट पर भारतीय फैशन का नया इतिहास रच सकती है। शाह रुख का स्टाइल हमेशा से लोगों का दिल जीतता आया है और इस बार भी उनसे कुछ बेहद खास की उम्मीद की जा रही है। मेट गाला 2025 का आयोजन 5 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होगा, जहां दुनिया भर के दिग्गज फैशन आइकॉन शिरकत करते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by DietSabya® (@dietsabya)

    कियारा आडवाणी भी करेंगी मेट गाला डेब्यू

    शाह रुख के साथ-साथ इस बार मेट गाला में एक और भारतीय सितारे की एंट्री होने जा रही है। अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी इस साल मेट गाला में अपना डेब्यू करेंगी। वह दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के बाद मेट गाला में शिरकत करने वाली चौथी भारतीय एक्ट्रेस बनेंगी। हाल ही में कियारा ने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की थी, और अब वह अपने मेट गाला डेब्यू को लेकर भी फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा रही हैं।

    ये भी पढ़ें- Don 3 से कट गया Kiara Advani का पत्ता, इस नई एक्ट्रेस के हाथ लगी रणवीर सिंह की फिल्म