'एक गाना शूट हुआ था...'Chalte Chalte के डायरेक्टर ने बताया फिल्म से ऐश्वर्या राय को रिप्लेस करने की वजह?
चलते-चलते साल 2003 में रिलीज हुई एक लवस्टोरी है जिसमें शाह रुख खान और रानी मुखर्जी ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म का निर्देशन अजीज मिर्जा ने किया था। पहले इस फिल्म में ऐश्वर्या राय को कास्ट किया गया था और एक गाने की शूटिंग भी पूरी हो चुकी थी। हालांकि इसके बाद एक्ट्रेस को रानी मुखर्जी से रिप्लेस कर दिया गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले काफी समय पहले कई इंटरव्यू में ये बात आई थी कि शाह रुख खान की चलते-चलते में पहले ऐश्वर्या राय को कास्ट किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था। अब फिल्म के डायरेक्टर अजीज मिर्जा ने खुद इस बारे में अपनी राय रखी और सच्चाई बताई है।
साल 2003 में रिलीज हुई थी फिल्म
चलते-चलते साल 2003 में रिलीज हुई थी जिसमें शाह रुख खान और रानी मुखर्जी ने साथ में काम किया था। इस फिल्म को ऑडियंस से भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म में पहले रानी मुखर्जी की जगह ऐश्वर्या राय को कास्ट किया गया था और उन्होंने एक गाना भी शूट कर लिया था।
यह भी पढ़ें: मेरे हाथ बंधे हुए... जब Shah Rukh Khan ने फिल्म चलते चलते से एश्वर्या राय को कर दिया था रिप्लेस, मांगी थी माफी
निर्देशक ने बताई सच्चाई
हाल ही में रेडियो नशा ऑफिशियल को दिए एक इंटरव्यू में अजीज ने चलते चलते में ऐश्वर्या की जगह रानी को लेने के पीछे का कारण बताया। निर्देशक से पूछा गया कि ऐश्वर्या के साथ क्या गलत हुआ? आपने फ़िल्म की शुरुआत उनके साथ की...लेकिन फिर" इस पर मिर्जा ने विनम्रतापूर्वक सटीक कारण बताने से इनकार करते हुए कहा,"मुझे नहीं पता। वैसे भी, ये ऐसे क्षेत्र हैं जहां हम दुर्भाग्य से..."
पहले इस एक्ट्रेस को कास्ट करने की थी बात
प्रेम ने आगे कहा, 'हमने ऐश्वर्या के साथ ज्यादा शूटिंग नहीं की थी सिर्फ एक गाना प्रेम नगरिया शूट हुआ था। सिर्फ एक दिन। चीजें उस तरह से नहीं हुईं जैसी हमने उम्मीद की थी और फिर रानी को इस रोल में लिया गया। वहीं फिल्म में जूही चावला को ना लेने की बात पर बोलते हुए अजीज मिर्जा ने बताया कि जूही चावला और शाह रुख खान पहले एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं मैं ऑडियंस को कुछ नया देना चाहता था इसलिए हमने ये तय किया।'
शाह रुख खान ने भी बताई थी वजह
उन्होंने कहा, “इस बात से मुझे बहुत दुख हुआ था। ऐश्वर्या मेरी बहुत करीबी दोस्त थीं, मैंने उनके साथ कुछ बहुत ही शानदार फिल्मों में काम किया है। वह मेरी पसंदीदा को-एक्ट्रेसेज में से एक हैं और हमने जोश, मोहब्बतें, देवदास जैसी कुछ बेहतरीन फिल्में की हैं। मुझे इसके बारे में वास्तव में बहुत अफसोस है। एक प्रोड्यूसर को तौर पर मेरे हाथ बंधे हुए थे क्योंकि मैं अकेला प्रोड्यूसर नहीं था। हमारी पूरी टीम थी और ये 10 से 11 लोगों का डिसीजन था। हमें तीन से चार महीने में फिल्म की शूटिंग खत्म करनी थी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।