Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरियन एक्टर Kim Soo Hyun पर नाबालिग को डेट करने का आरोप, कितने साल की हो सकती है जेल?

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 01:32 PM (IST)

    साउथ कोरिया के पॉपुलर अभिनेता किम सू ह्यून (Kim Soo Hyun) का नाम इन दिनों सुर्खियों में हैं। किम से रोन की मौत के बाद एक्टर विवादों में घिरे हुए हैं। एक्ट्रेस के परिवार की ओर से आरोप लगाया गया है कि किम सू ह्यून ने उनकी बेटी को उस समय डेट किया था जब वह महज 15 साल की थीं।

    Hero Image
    किम सू ह्यून और किम से रोन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया के मशहूर एक्टर किम सू ह्यून का नाम इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। कोरियन ड्रामा देखने वाले उन्हें बखूबी जानते होंगे। इस बार एक्टर अपने किसी अपकमिंग ड्रामा की वजह से नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में 37 साल के एक्टर पर आरोप लगा है कि उन्होंने 15 वर्षीय किम से रोन को डेट किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किम से रोन के बारे में बता दें कि एक्ट्रेस को 16 फरवरी के दिन उनके घर पर मृत पाया गया था। वह बीते कुछ समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर थी, क्योंकि उनके ऊपर साल 2022 में ड्रंक एंड ड्राइव केस लगा था। मामले की शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने एक्ट्रेस की मौत की वजह सुसाइड बताई थी। 

    किम सू ह्यून के खिलाफ भड़क गए हैं यूजर्स

    किम से रॉन की मौत के बाद से किम सू ह्यून का नाम विवादों में आ गया है। एक्ट्रेस के परिवार की ओर से आरोप लगाया गया है कि किम सू ह्यून ने उनकी बेटी को डेट किया था, जब वे नाबालिग थीं। एक्टर पर यह आरोप लगने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा भी मामले में देखने को मिल रहा है। लोग किम सू ह्यून को इंडस्ट्री से बाहर करने की मांग भी उठाते नजर आ रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- दिवंगत अभिनेत्री Kim Sae-Ron के साथ डेटिंग स्कैंडल के बीच Prada ने तोड़ा Kim Soo Hyun से नाता

    साउथ कोरिया के कानून में ऐसा करना है अपराध

    जब किसी कानूनी कार्रवाई का जिक्र होता है, तो उस मामले में देश का कानून जानना भी जरूरी होता है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ कोरिया के कानून में 20 मई 2020 को संशोधन हुआा था, जिसके तहत 16 साल से कम उम्र के नाबालिग के साथ सहमति से संबंध बनाना भी अपराध होता है। बता दें कि इसे रेप या यौन शोषण की श्रेणी में रखा जाता है।

    Photo Credit- Instagram

    हालांकि, एक बात यह भी है कि जब किम से रोन 15 साल की थीं, तो उस समय का पुराना कानून माना जाएगा। अगर एक्ट्रेस साल 2015 में 15 साल की थी, तो उस समय के कानून को देखा जाएगा। बता दें कि उस समय के कानून के तहत स्टैच्यूटरी रेप का मामला तब बनता था, जब नाबालिग की उम्र 13 से कम होती थी।

    एक्टर ने मामले में दी सफाई

    किम सू ह्यून की टीम की ओर से एक बयान जारी किया गया, जिसमें तमाम आरोपों को निराधार बताया गया था। 14 मार्च को एक्टर की एजेंसी ने एक स्टेटमेंट के जरिए दावा किया है कि किम से रोन और किम सू ह्यून पहले रिश्ते में थे। उस समय एक्ट्रेस नाबालिग नहीं थीं। 

    ये भी पढ़ें- Kim Soo Hyun से पब्लिक अपोलॉजी चाहती हैं Kim Sae-Ron की मां, एजेंसी पर भी लगाए प्रेशर बनाने के आरोप