Kim Sae Ron Death: साउथ कोरिया की एक्ट्रेस किम की 24 साल की उम्र में हुई मौत, घर पर मिली डेड बॉडी
साउथ कोरिया की यंग और मशहूर एक्ट्रेस किम से रोन का निधन (Kim Sae Ron Death) हो गया है। एक्ट्रेस ने 24 साल की उम्र में 16 फरवरी को अंतिम सांस ली। किम की मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस मौत के कारण की जांच कर रही है। आइए जानते हैं कि वह किन ड्रामा में काम कर चुकी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kim Sae Rons Death: साउथ कोरिया की पॉपुलर एक्ट्रेस किम से रोन (Kim Sae Ron Death) दुनिया को अलविदा कह चली गई हैं। 24 साल की उम्र में एक्ट्रेस के निधन की जानकारी सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। 16 फरवरी को एक्ट्रेस अपने घर पर मृत पाई गईं। उनकी मौत के कारण की जांच अभी चल रही है।
किम के निधन से सदमे में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री
पुलिस की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, किम से रोन का शव उनके सियोल के सोंगडोंग-गु स्थित घर में मिला। एक्ट्रेस के किसी परिचित ने दोपहर 4:50 बजे इमरजेंसी सर्विस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की शुरुआती जांच में किसी तरह की साजिश का खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस को किसी आपराधिक गतिविधि की आशंका भी नहीं है। हालांकि, मौत के कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है।
पुलिस ने बयान में क्या कहा?
चोसुन बिज की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 'किम की मौत में अभी तक किसी बाहरी हमले या आपराधिक गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन मौत के कारणों की जांच जारी है।'
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- What! कॉपी निकले Saif Ali Khan की 'रेस' के ये सुपरहिट गाने? फिल्म की कहानी से भी हॉलीवुड का कनेक्शन
किम के पॉपुलर ड्रामा
किम के फैंस जानते हैं कि वह कई पॉपुलर के ड्रामा (Kim Sae Ron Popular Drama) में नजर आ चुकी हैं। किम से रोन को 'ब्लडहाउंड्स', 'लेवरेज', 'मिरर ऑफ द विच', 'टू बी कंटीन्यूड' और 'हाई स्कूल- लव ऑन' जैसे शो के लिए जानी जाती थीं। इस तरह के तमाम शोज में उनके किरदारों को काफी पसंद किया गया। एक्ट्रेस के अचानक हुए निधन से फिल्म उनके अचानक निधन से फैंस को बड़ा झटका लगा है।
Photo Credit- Instagram
मौत पर पुलिस की जांच जारी
किम के रोन के निधन ने कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। इतनी कम उम्र में उनका अचानक दुनिया छोड़कर चले जाना स्वाभाविक बिल्कुल भी नहीं लग रहा है। यही कारण है कि पुलिस तमाम संभावित कारणों की गहराई से जांच कर रही है, लेकिन शुरुआती जांच में मौत के कारण (Kim Sae Ron Death Reason) से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। एक्ट्रेस के निधन से बड़ा झटका उनके परिवार, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को लगा है। आगामी दिनों में उनकी मौत का कारण चर्चा का अहम केंद्र बना रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।