Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kevin Spacey: यौन शोषण के मुकदमे लड़ते-लड़ते कंगाल हो गया ये एक्टर! गले तक डूबा कर्ज में, बेचना पड़ा घर

    Updated: Wed, 12 Jun 2024 12:42 PM (IST)

    हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता केविन स्पेसी (Kevin Spacey) यौन शोषण के आरोप में पिछले कई वर्षों से खुद के निर्दोष होने की बात साबित करने में लगे हैं। एक जमाने में डॉलर्स में कमाई करने वाले केविन अब कर्ज में डूब चुके हैं। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में अपना दुखड़ा सुनाते हुए बताया कि अब उनके पास एक फूटी कौड़ी नहीं।

    Hero Image
    हॉलीवुड एक्टर केविन स्पेसी. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड के मशहूर एक्टर केविन स्पेसी (Kevin Spacey) ने अपनी दमदार अदाकारी से अच्छी संख्या में फैन फॉलोइंग बनाई है। उन्होंने 'ए टाइम टू किल', 'पे इट फॉर्वर्ड' जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है। एक अच्छी पब्लिक इमेज एन्जॉय करने वाले केविन स्पेसी कर्ज में डूबे हैं। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपना दुखड़ा शेयर करते हुए बताया कि वह कर्ज में डूब चुके हैं। उन पर इतना कर्ज है कि रहने के लिए सटीक जगह तक अब नहीं उनके पास। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्ज में डूबे केविन स्पेसी

    पीयर्स मॉर्गन अनसेंसर्ड' को दिए इंटरव्यू में केविन स्पेसी ने बताया कि उन पर कानूनी फीस के रूप में कई मिलियन बकाया है। केविन का नाम #MeToo मूवमेंट खूब वायरल हुआ था। वह अपने काम को लेकर तो जाने ही जाते हैं, लेकिन मीटू मूवमेंट के बाद उनकी दुनिया ही बदल गई। पिछले कुछ वर्षों से वह मीटू मूवमेंट से जुड़े मामले में कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं।

    नीलाम होने वाला है घर

    2017 में केविन पर कई लोगों ने दुष्कर्म का आरोप लगाया, जिसके बाद वह कई बड़े प्रोजेक्ट से हाथ धो चुके हैं।अपने इंटरव्यू में केविन ने बताया कि लीगल फीस के चक्कर में उनके पास कुछ खास पैसे नहीं बचे हैं। 2012 में वह बाल्टिमोर में 'हाउस ऑफ कार्ड्स' की शूटिंग के लिए वह वहां शिफ्ट हुए थे और अब वह घर नीलाम होने वाला है क्योंकि उसका किराया देने में वह सक्षम नहीं हैं। 

    बैंक बैलेंस का भी किया खुलासा

    केविन ने कहा कि अब वह बाल्टिमोर सिर्फ सामान खाली करने के लिए जाएंगे। जब उनसे पूछा गया कि फिलहाल उनके पास कितने पैसे हैं, तो उन्होंने कहा कि उनके पास एक भी रुपये नहीं है और अभी बहुत से बिल हैं, जिसका उन्हें भुगतान करना है। इन सबको अगर मिला दिया जाए, तो वह मिलियन के कर्ज में डूबे नजर आएंगे।

    क्या है केविन स्पेसी का मीटू मूवमेंट

    2017 में एक्टर एंथनी रैप ने केविन के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने बताया था कि 80 के दशक में केविन ने उनसे फेवर्स मांगे थे। तब केविन की उम्र 26 साल और एंथनी की 14 साल थी। एंथनी के आरोप के बाद केविन के खिलाफ कई और लोगों ने आवाज उठाई। इसका असर ये हुआ कि नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर उन्हें 'हाउस ऑफ कॉर्ड्स' के फाइनल सीजन से निकाल दिया गया। 

    कई कंपनियों ने केविन से टाइअप तोड़ दिया। यौन शोषण के आरोप के बाद केविन कोर्ट के चक्कर ही काट रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: पॉपुलर सिंगर Ed Sheeran के पास साल 2015 से नहीं है कोई फोन, बताई ये खास वजह