'मेरे घुटने अब इजाजत नहीं देते...' John Wick 5 में अब नजर नहीं आएंगे Keanu Reeves?
हॉलीवुड के जाने माने एक्टर कीनू रीव्स अब धीरे-धीरे बूढ़े हो रहे हैं। हाल ही में एक शो में एक्टर ने जॉन विक के रूप में अपनी प्रसिद्ध भूमिका के बारे में बात की। एक्टर ने कहा कि वो दोबारा ये रोल निभाने को लेकर उत्साहित हैं लेकिन फिलहाल उनका शरीर इसकी इजाजत नहीं देता। एक्टर ने कहा कि उनके घुटने इसके लिए तैयार नहीं हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कनेडियन एक्टर और म्यूजिशियन कीनू रीव्स (Keanu Reeves) जॉन विक फ्रेंचाइजी के पांचवे पार्ट (John Wick 5) में काम करने के लिए बेताब हैं। लेकिन उन्होंने संकेत दिया की उनकी बॉडी उन्हें इस काम में सपोर्ट नहीं कर रही है। रीव्स ने कहा कि उन्हें डाउट है कि उनकी बॉडी इतने खतरनाक एक्शन झेल भी पाएगी या नहीं?
एक अमेरिकी टॉक शो सोनिक द हेजहोग 3 (Sonic the Hedgehog 3) में विलेन शैडो के अपने किरदार पर बात करते हुए रीव्स ने इस आईकॉनिक रोल के दौरान आए चैलेंजेस पर भी बात की। उन्होंने मजाक करते हुए कहा, "आप कभी नहीं कह सकते, लेकिन मेरे घुटने अभी कह रहे हैं। आप दूसरा जॉन विक नहीं कर सकते। मेरा दिल तो चाहता है लेकिन मुझे नहीं पता कि मेरे घुटने इसकी इजाजत दे रहे हैं।"
यह भी पढ़ें: Batman 2: टूट जाएगा बैटमैन के फैंस का दिल! 2026 में नहीं आएगी मूवी, रिलीज डेट बढ़ी आगे
कब हुई थी इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत?
जॉन विक फ्रैंचाइजी साल 2014 में शुरू हुई थी और ये एक बड़ी सक्सेसफुल सीरीज साबित हुई। रीव्स ने इसमें लीड किरदार निभाया था। जॉन विक एक बड़ा हत्यारा है लेकिन शादी के बाद वो ये सब काम छोड़कर एक अच्छी जिंदगी जीने का सोचता है। लेकिन अचानक से पत्नी की मौत से उसे गहरा दुख पहुंचता है। इसके बाद कुछ रूसी गुंडे उसकी गाड़ी और पत्नी का दिया हुआ आखिरी गिफ्ट वो कुत्ता भी चुरा लेते हैं और उसे मार देते हैं। यहीं से पूरी कहानी की शुरुआत होती है।
रीव्स ने बताया बेहतरीन अनुभव
पहली फिल्म की 10वीं सालगिरह पर विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर लॉस एंजेलिस में बोलते हुए रीव्स ने अपने इस एक्सपीरियंस को गिफ्ट बताया था। उन्होंने याद करते हुए कहा, 'मेरे पास बहुत सारे अद्भुत शिक्षक और मार्गदर्शन करने वाले लोग थे। मैंने कई प्रतिभाशाली एक्टर्स,एक्ट्रेसेज और स्टंट करने वाले लोगों के साथ काम किया। मुझे सभी का भरपूर सहयोग मिला।'
हालांकि कीनू रीव्स जॉन विक यूनिवर्स से जुड़े रहेंगे। रीव्स ने हाल ही में आगामी स्पिनऑफ फिल्म फ्रॉम द वर्ल्ड ऑफ जॉन विक: बैलेरीना में जॉन विक के रूप में एक कैमियो किया था। फिलहाल फैंस को अपने नए जॉन विक का इंतजार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।