Dua Lipa Engaged: पॉप स्टार दुआ लीपा ने की सगाई, इस एक्टर को बनाया जीवनसाथी
पॉप सिंगर दुआ लीपा (Dua Lipa) पर्सनल लाइफ और विवादों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। फैंस उनके लाइव कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। भारत में भी उनके प्रशंसकों की संख्या कम नहीं हैं। इस बार दुआ अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड से सगाई (Dua Lipa Engaged) कर ली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉप सॉन्ग्स का क्रेज लोगों के बीच खूब देखने को मिलता है। इस दीवानगी का असर दोगुना हो जाता है, जब दुआ लीपा एनर्जी से भरपूर अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देती हैं। तीन बार ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली पॉप सिंगर दुआ लीपा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। बचपन से ही गाने में उनकी खास दिलचस्पी रही है। आमतौर पर सिंगर पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन अब वह लव लाइफ के कारण सभी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं।
दुआ लीपा ने क्रिसमस के मौके पर पोस्ट शेयर कर फैंस को जानकारी दी कि वह छुट्टियों के लिए घर पर हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ शानदार तस्वीरें भी शेयर की। इन्हें देखने के बाद से ही फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि पॉप सिंगर ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के संग सगाई कर ली है। दरअसल, तस्वीरों में उनके हाथ में डायमंड रिंग भी नजर आ रही है।
दुआ लीपा ने ब्वॉयफ्रेंड से की सगाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों ने दुआ लीपा की सगाई की सूचना को और तेजी से फैला दिया। बताया जा रहा है कि उन्होंने गुपचुप सगाई कर ली है। बता दें कि उन्होंने जीवनसाथी के तौर पर एक्टर कैलम टर्नर को चुना है। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक दुआ ने क्रिसमस पर रोमांटिक प्रपोजल के बाद कैलम से सगाई कर ली है। दुआ लीपा और कैलम टर्नर बीते साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। आउटलेट के अनुसार, कैलम-दुआ के लिए इस साल का क्रिसमस ज्यादा स्पेशल रहा है।
ये भी पढ़ें- Dua Lipa के इंडिया में पहले कॉन्सर्ट के लिए बंद की गई मुंबई की कई सड़कें, चेक करें रूट
रिपोर्ट में इस बात का दावा भी किया जा रहा है कि दुआ लीपा अपने होने वाले हमसफर के साथ मिलकर एक बड़ी पार्टी आयोजित करने का प्लान बना रही हैं। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि दोनों नए साल की एक भव्य पार्टी देने वाले हैं। हालांकि, पार्टी की जगह को बिल्कुल गुप्त रखा जाएगा। इस खास पार्टी का आयोजन लंदन में किया जाएगा।
Photo Credit- Instagram
नवंबर महीने में भारत आई थीं दुआ लीपा
दुआ लीपा अपने इंडिया कॉन्सर्ट के लिए भारत आई थीं। परफॉर्मेंस से पहले मशहूर सिंगर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ डिनर डेट पर गई थीं। आमतौर पर दोनों को ही अक्सर साथ देखा जाता था। हालांकि, दुआ लीपा ने अभी तक खुद इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर नहीं किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।