Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dua Lipa के इंडिया में पहले कॉन्सर्ट के लिए बंद की गई मुंबई की कई सड़कें, चेक करें रूट

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 08:16 PM (IST)

    इंटरनेशनल स्टार दुआ लीपा (Dua Lipa) पहली बार भारत में म्यूजिक कॉन्सर्ट करने वाली हैं। फैंस इसे लेकर एक्साइटेड हैं। उनका कार्यक्रम 30 नवंबर को मुंबई में होगा जिसके लिए वह गुरुवार को ही भारत पहुंच गई हैं। अब मुंबई पुलिस ने कॉन्सर्ट के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करके बंद रूटों की जानकारी दी है। जिससे लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

    Hero Image
    दुआ लीपा का मुंबई में होगा कॉन्सर्ट (Image Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉप स्टार दुआ लीपा का नाम तो आपने सुना ही होगा। इन दिनों वह अपने कॉन्सर्ट को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पहले भारत के म्यूजिक कॉन्सर्ट का ऐलान किया। इंटरनेशनल स्टार दुआ का पहला कॉन्सर्ट मुंबई में 30 नवंबर यानी शनिवार को होना है। उनकी परफॉर्मेंस को लेकर फैंस के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस बीच, उनके कॉन्सर्ट से जुड़ी ट्रैफिक गाइडलाइन मुंबई पुलिस ने जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुआ लीपा अपने मोस्ट अवेटेड कॉन्सर्ट के लिए गुरुवार को ही मुंबई पहुंच चुकी हैं। वहीं, मुंबई पुलिस ने उनके कॉन्सर्ट के लिए बड़े स्तर पर सड़कों को बंद किया है। अगर आप चाहते हैं कि आपको शनिवार के दिन असुविधा न हो तो पहले ही बंद सड़कों का रूट चेक कर लीजिए।

    Photo Credit- Instagram

    इन रूट्स को आधे दिन के लिए रखा जाएगा बंद

    मुंबई पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, शनिवार दोपहर से लेकर आधी रात तक शहर के कई प्रमुख मार्ग प्रभावित रहेंगे। जिसमें भारत नगर जंक्शन से कुर्ला की तरफ जाने वाला संत ज्ञानेश्वर मार्ग शामिल है। इसके अलावा, बांद्रा में खेरवाड़ी सरकारी कॉलोनी से यूटीआई टावर्स की ओर जाने वाला रास्ता भी शामिल है।

    ये भी पढ़ें- Coldplay या Diljit Dosanjh न सही, दिल्ली से मुंबई तक होने वाले हैं इतने कॉन्सर्ट, मशहूर सिंगर्स जमाएंगे महफिल

    इसके साथ ही, बीकेसी में अंबानी स्क्वायर, लक्ष्मी टावर, डायमंड जंक्शन और नाबार्ड जंक्शन से होकर वाहनों के जाने पर रोक लगाई गई है।

    Photo Credit- Instagram

    कुर्ला की ओर जाने वाले मार्ग पर रोक रहेगी

    शनिवार के दिन किसी भी वाहन को भारत नगर जंक्शन से कुर्ला की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। ऐसे में वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल वाहन चालक कर सकते हैं। कुर्ला की ओर जाने के लिए यात्रा करने वाले यात्री एमसीए, एमटीएनएल जंक्शन की ओर जाने वाली सड़क का उपयोग कर सकते हैं। इससे आप आसानी से कुर्ला तक पहुंच सकते हैं।

    हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यक्रम में आने वाली भीड़ की सुविधा को देखते हुए सड़कों को आधे दिन के लिए बंद रखा जाएगा। दरअसल, दुआ का कॉन्सर्ट दोपहर 3:00 बजे से शुरू होने वाला है। इस कॉन्सर्ट में जाने से पहले ही सही रूट देख लें।

    ये भी पढ़ें- Dua Lipa कॉन्सर्ट की FREE टिकट मांगने वालों को जोमैटो के CEO ने दिया जवाब, कहा- 'मैसेज सीन पर छोड़ रहा हूं'