इंडियन वेडिंग में अचानक पहुंच Justin Bieber ने दुल्हन को कर दिया सरप्राइज, फोटोज-वीडियो हो रहा वायरल
अमेरिकन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) हमेशा कुछ न कुछ ऐसा करते हैं जो लोगों का ध्यान खींच लेती है। हाल ही में सिंगर ने कुछ ऐसा ही किया है। उन्होंने एक इंडियन ब्राइड को बड़ा सरप्राइज दिया है। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) बेस्ट पॉप सिंगर्स में गिने जाते हैं। सिंगर की फैन-फॉलोइंग सिर्फ विदेशों में ही नहीं, बल्कि भारत में भी है। इंडियन ऑडियंस के बीच भी जस्टिन के गाने काफी पॉपुलर हैं। हाल ही में जस्टिन ने अपने फैंस को एक इंडियन वेडिंग में पहुंचकर दंग कर दिया।
जस्टिन बीबर कभी-कभी अपने गानों की वजह से नहीं बल्कि निजी जिंदगी में कुछ ऐसा करते हैं जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है। हाल ही में भी जस्टिन ने कुछ ऐसा ही किया। वह एक इंडियन वेडिंग में अचानक शामिल हुए जिसने इंडियन ब्राइड को हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
इंडियन ब्राइड को जस्टिन ने दिया सरप्राइज
जस्टिन बीबर के फैन पेज से दो तस्वीरें और वीडियो शेयर किया गया है। क्लिप में देखा जा सकता है कि पॉप सिंगर जैसे ही इंडियन वेडिंग में अचानक एंट्री करते हैं, वैसे ही दुल्हन और उनका परिवार हैरान रह जाता है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "जस्टिन बीबर ने शादी के दिन इंडियन ब्राइड को सरप्राइज दिया। मैं इसके बाद शादी नहीं कर पाऊंगी?"
यह भी पढ़ें- पत्नी Hailey Bieber के बाद Justin Bieber ने भी Selena Gomez की सगाई पर किया रिएक्ट, इस तरह शेयर की फीलिंग
दुल्हन के साथ जस्टिन ने खिंचवाई फोटो
एक तस्वीर में अमेरिकन सिंगर दुल्हन के साथ पोज दे रहे हैं। दोनों पोज देते हुए खिल-खिलाकर मुस्कुरा रहे हैं। ग्रीन साड़ी में दुल्हन बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपना लुक सिंपल रखते हुए सिर्फ गोल्ड ज्वेलरी और कलीरे पहने थे। वहीं, जस्टिन कैजुअल लुक में दिख रहे हैं। उन्होंने व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू हुडी और डेनिम शॉर्ट पहनी थी। एक और तस्वीर में जस्टिन दुल्हन और ब्राइड्समेड के साथ पोज दे रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए फैन पेज ने कैप्शन में लिखा है, "जस्टिन बीबर ने लॉस एंजिल्स में एक दुल्हन को उनकी शादी में सरप्राइज दिया।"
एक और यूजर्स जस्टिन बीबर की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनके आउटफिट पर कमेंट कर रहे हैं। वहीं एक यूजर ने कहा कि अगर जस्टिन उन्हें ऐसे सरप्राइज देते तो वह अपने होने वाले पति को छोड़ देतीं। एक यूजर ने कहा, "खुशी देखो। सुंदर दुल्हन को बहुत सारी बधाई।"
यह भी पढ़ें- पैसा,पैसा...पैपराजी को देखकर अजीब सा रिएक्ट करने लगे Justin Bieber, फैंस को हुई सिंगर की हेल्थ की चिंता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।