Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसा,पैसा...पैपराजी को देखकर अजीब सा रिएक्ट करने लगे Justin Bieber, फैंस को हुई सिंगर की हेल्थ की चिंता

    पॉपुलर सिंगर जस्टिन बीबर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। हालांकि इस समय वो अपनी वाइफ हैली की वजह से नहीं बल्कि एक अन्य कारण से सुर्खियों में हैं। एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनका अंदाज देखकर फैंस को उनकी चिंता हो गई है। सिंगर पैपराजी पर अपना गुस्सा निकालते दिखे।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 10 Apr 2025 07:10 PM (IST)
    Hero Image
    जस्टिन बीबर का वीडियो हुआ वायरल (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक पैप्स कल्चर काफी ज्यादा पॉपुलर है। जस्टिन बीबर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हालांकि इस बार वो अपने वैवाहिक जीवन की वजह से नहीं बल्कि पैपराजी के साथ तीखी नोकझोंक की वजह से वायरल हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटो क्लिक नहीं करवाना चाहते थे जस्टिन

    कोचेला सप्ताह शुरू होने से ठीक पहले, कनाडाई गायक को पाम स्प्रिंग्स में अपने दोस्तों के साथ कॉफी पीते हुए देखा गया,जब उन्हें एहसास हुआ कि पैपराजी उनका पीछा कर रहे हैं। फोटो खिंचवाने के मूड में नहीं होने के कारण जस्टिन को गुस्सा आने लगा और वो फोटो खिंचवाने के मूड में बिल्कुल भी नहीं दिखे।

     यह भी पढ़ें: Mission Impossible 8 Trailer: आखिरी खतरनाक मिशन पर निकले Tom Cruise, इस दिन सिनेमाघरों में आ रही फिल्म

    वायरल हो रहा एक्टर का वीडियो

    वायरल हो रहे वीडियो को ओरिजनल TMZ ने शेयर किया है। पैपराजी ने उनका अभिवादन करते हुए कहा, "गुड मॉर्निंग" कहा। निराश जस्टिन ने उन्हें देखते ही अपना चेहरा ढक लिया और फोटोग्राफरों पर भड़क गए और उन्हें केवल पैसे की परवाह करने के लिए कहा। उन्होंने कहा,"नहीं! गुड मॉर्निंग नहीं! आप पहले से ही जानते हैं। आप यहां क्यों हैं?"

    पैप्स से नाराज दिखाई दिए सिंगर

    इसके बाद सिंगर उनके पास गए और पैपराजी पर तीखा हमला किया। वह वीडियो में कहते दिख रहे हैं,"मनी,मनी,मनी,मनी और हाथ से इसका इशारा भी कर रहे हैं। उनकी प्रतिक्रिया देखने के बावजूद, किसी भी फोटोग्राफर ने जगह नहीं छोड़ी, जिससे 31 वर्षीय गायक और अधिक नाराज हो गए। उन्होंने चिल्लाकर कहा,"यहां से चले जाओ,भाई। पैसा- आपको बस यही चाहिए। आपको इंसानों की परवाह नहीं है। उन्होंने कैमरे के लेंस को ढंकने की कोशिश की।

    भारत में भी पॉपुलर हैं जस्टिन के गाने

    "आप लोगों को बस यही चिंता है,पैसा। लोगों की नहीं। ... आप लोगों की परवाह नहीं करते," उन्होंने एक बार फिर कहा और उन्हें परिसर से बाहर जाने के लिए कहा। भारत में अंग्रेजी गानों का चलन का जस्टिन का चलन 'बेबी' गाने से शुरू हुआ था। उन्होंने मात्र 20 साल की उम्र में ग्रैमी अवॉर्ड जीत लिया था।

    अब इस वीडियो पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं और जस्टिन का सपोर्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘मुझे सच में उनके लिए बुरा लग रहा है! उन्हें पैसा-शोहरत सब कुछ मिला, लेकिन खुशियां और शांति नहीं।’ एक यूजर ने उनकी फिक्र में लिखा, ‘उन्हें क्या हुआ है? मुझे उनके लिए दुख है।’

    यह भी पढ़ें: Thunderbolts: पर्दे पर लौटेंगे मार्वल के एवेंजर्स! भारत में कब रिलीज होगी नई सुपरहीरो फिल्म 'थंडरबोल्ट्स'?