Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कट होने के बाद भी Black Lively को Kiss करते रहे Justin Baldoni, 80 पेज की शिकायत में और क्या-क्या लगे आरोप?

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 07:23 PM (IST)

    हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली ने इट एंड्स विद अस के अपने को-स्टार जस्टिन बाल्डोनी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस का कहना है कि बाल्डोनी ने जानबूझकर किसिंग सीन और इंटीमेट सीन्स जोड़े। सेट पर कोई कॉर्डिनेटर भी नहीं था। इसके लिए उन्होंने 80 पेज का एक शिकायत पत्र डाला है। जानिए ब्लैक लाइवली ने अपनी शिकायत में और क्या-क्या कहा।

    Hero Image
    जस्टिन बाल्डोनी पर क्या -क्या लगे आरोप (Photo Credit- Social Media)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर जस्टिन बाल्डोनी पर उनकी को-स्टार ब्लेक लाइवली ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। दोनों ने कोलीन हूवर की फेमस बुक पर बनी फिल्म 'इट एंड्स विद अस' (It End With Us) में साथ काम किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आरोप के बाद अभिनेता को उनकी टैलेंट एजेंसी से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद खबर आई कि अभिनेता से एक बड़ा अवॉर्ड वापस ले लिया गया। कुल मिलाकर फिलहाल इस मामले में एक्टर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

    ब्लेक लाइवली ने अपनी शिकायत में क्या-क्या कहा?

    ब्लेक लाइवली ने 80 पेज के इस शिकायत पत्र में निर्देशक जस्टिन बाल्डोनी पर कई आरोप लगाए हैं जिसने पूरे हॉलीवुड को हिलाकर रख दिया है। लिवली ने बाल्डोनी, उनकी कंपनी वेफरर स्टूडियोज और उसके सीईओ जेमी हीथ पर खुलेआम बदनामी से लेकर यौन उत्पीड़न और एस्ट्रोटर्फिंग का आरोप लगाया है। आइए जानते हैं क्या है एस्ट्रोटर्फिंग।

    यह भी पढ़ें: Gossip Girl एक्ट्रेस के आरोपों के बीच Justin Baldoni की पीआर ने छोड़ा उनका साथ, जानें पूरा मामला

    एस्ट्रोटर्फिंग एक ऐसा टर्म है जिसके जरिए इंटरनेट और मीडिया में आपके बारे में गलत या फेक खबर फैलाई जाती है जबकि लोगों का लगता है यही सच है। इस पूरे विवाद में बाल्डोनी और उनकी टीम पर कॉन्ट्रेक्ट उल्लंघन और बदनामी करने के लिए एक और मुकदमा भी दायर किया गया है।

    आइए जानते हैं ब्लेक लाइवली ने अपनी 80 पन्नों की शिकायत में क्या-क्या आरोप लगाए हैं।

    • ब्लेक अपने वजन को लेकर बाल्डोनी के सामने उनकी वैनिटी वैन में रो रही थीं।
    • कैमरा बंद होने के बाद भी बाल्डोनी ब्लेक के होठों पर देर तक किस करते रहे।
    • बाल्डोनी ने जानबूझकर फिल्म में लाइवली की सहमति के बगैर इंटीमेट सीन जोड़े। सेट पर कोई कॉर्डिनेटर नहीं था। किसिंग सीन में भी बदलाव किया गया।
    • बाल्डोनी ने उन पर भद्दे सेक्सुअल कमेंट किए। साथ ही लाइवली की न्यूड तस्वीरें अपनी पत्नी और अन्य महिलाओं को दिखाई।
    • बाल्डोनी ने दावा किया कि वह लाइवली के मृत पिता के साथ कॉम्यूनिकेट कर सकते हैं।
    • जब लाइवली ने शिकायत की कि सेट पर मौजूद पुरुष बार-बार अपनी पर्सनल बाउंड्रीज को क्रास करके सीमा पार कर रहे हैं और उन पर गलत टिप्पणीयां कर रहे हैं तो स्टूडियो ने एक इंटीमेसी कॉर्डिनेटर सेट पर बुलाया।

    यह भी पढ़ें: Blake Lively के यौन उत्पीड़न मामले पर मचा बवाल, Justin Baldoni से वापस लिया गया अवॉर्ड