Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Blake Lively के यौन उत्पीड़न मामले पर मचा बवाल, Justin Baldoni से वापस लिया गया अवॉर्ड

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 24 Dec 2024 03:52 PM (IST)

    हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली ने इट एंड्स विद अस के अपने को-स्टार जस्टिन बाल्डोनी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस का कहना है कि बाल्डोनी ने शूटिंग के दौरान उनके साथ गलत व्यवहार किया। वहीं एक्टर की टीम का कहना है कि ये सभी आरोप गलत हैं। अब इस केस को देखते हुए जस्टिन से प्रतिष्ठित पुरस्कार वापस ले लिया गया जो उन्हें हाल ही में मिला था। 

    Hero Image
    जस्टिन बाल्डोनी से वापस लिया गया अवॉर्ड (Photo Credit-CNN)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Justin Baldoni Sexual Harassment Lawsuit: हॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर जस्टिन बाल्डोनी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोलीन हूवर की फेमस बुक पर बनी फिल्म 'इट एंड्स विद अस' की को-स्टार ब्लेक लाइवली ने उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इस आरोप के बाद अभिनेता को उनकी टैलेंट एजेंसी से बाहर कर दिया गया था। अब खबरें आ रही हैं कि अभिनेता से एक बड़ा अवॉर्ड वापस ले लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जस्टिन बाल्डोनी ने खोया प्रतिष्ठित पुरस्कार

    9 दिसंबर को, अभिनेता-निर्देशक को वाइटल वॉयस से 'वॉयस ऑफ सॉलिडेरिटी अवॉर्ड' मिला था। यह अवॉर्ड उन उल्लेखनीय पुरुषों का सम्मान के तौर पर दिया जाता है जिन्होंने महिलाओं और लड़कियों की ओर से वकालत करने में हिम्मत दिखाई हो। हालांकि, ब्लेक लाइवली के आरोपों के दर्ज हुए मुकदमे को देखते हुए संगठन ने उनके इस रवैये को देखते हुए पुरस्कार को रद्द करने का फैसला किया है।

    ये भी पढ़ें- It Ends With फेम Justin Baldoni पर लगे गंभीर आरोप, Blake Lively ने दर्ज कराया मुकदमा

    View this post on Instagram

    A post shared by It Ends With Us (@itendswithusmovie)

    बाल्डोनी के खिलाफ लाइवली का मुकदमा

    कैलिफोर्निया में दायर किए गए मुकदमे में फिल्म बनाने के दौरान की कई घटनाओं की जिक्र किया गया है। मामले में इन घटनाओं में,  बाल्डोनी और निर्माता जेमी हीथ का कास्ट के लोगों के साथ अनुचित व्यवहार, गैरजरूरी किसिंग सीन को फिल्म में शामिल करना, बाल्डोनी की पोर्न की लत और यौन अनुभवों जैसे व्यक्तिगत विषयों पर चर्चा करना शामिल है। हालांकि अभिनेता की टीम की तरफ से इन सभी आरोपों को गलत बताया गया है।

    एम्बर हर्ड ने इस मामले पर बयान

    अब इस केस पर फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस एम्बर हर्ड का भी रिएक्शन आ गया है। वो इस मामले पर खुलकर सामने आने वाली पहले अभिनेत्री हैं। मीडिया के साथ बातचीत में अभिनेत्री एनबीसी ने बताया कैसे सोशल मीडिया झूठ को सच के रूप में प्रचारित कर सकता है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कैसे लोगों पर सोशल मीडिया का बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने बातों बातों में अपने और  जॉनी डेप से जुड़े मामले की तरफ भी हिंट किया। इस केस में फैसला एक्टर के पक्ष में सुनाया गया था। 

    ये भी पढ़ें- The Odyssey Release Date: 'द ऑडिसी' से फिर इतिहास रचने को तैयार क्रिस्टोफर नोलन, Oppenhimer को छोड़ेंगे पीछे?