Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gossip Girl एक्ट्रेस के आरोपों के बीच Justin Baldoni की पीआर ने छोड़ा उनका साथ, जानें पूरा मामला

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 11:57 AM (IST)

    जस्टिन बाल्डोनी (Justin Baldoni) पर एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली (Blake Lively) ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जिसके बाद से उनकी मुश्किलें बढ़ गईं। इस विवाद के बीच उनकी पब्लिसिस्ट जेनिफर एबेल ने पीआर फर्म जोंसवर्क्स से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद बाल्डोनी और उनकी टीम के खिलाफ एक मामला भी दर्ज किया गया। आइए जानते हैं पूरा विवाद कैसे शुरू हुआ।

    Hero Image
    जस्टिन बाल्डोनी की पीआर ने दिया इस्तीफा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड डायरेक्टर और एक्टर जस्टिन बाल्डोनी (Justin Baldoni) आमतौर पर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि, इन दिनों उनका नाम विवादों के कारण चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में 'इट एंड्स विद अस' की को-स्टार ब्लेक लाइवली (Blake Lively) ने उनके ऊपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इसके बाद से ही बाल्डोनी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर जस्टिन बाल्डोनी पर लगे आरोपों के बाद उन्हें टैलेंट एजेंसी से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद, अब उनकी पब्लिसिस्ट जेनिफर एबेल ने पीआर फर्म से इस्तीफा दे दिया है। सवाल खड़ा होता है कि उन्होंने पूरे विवाद के बीच अचानक यह फैसला क्यों लिया है।

    जेनिफर ने किस वजह से छोड़ दी फर्म?

    The Wrap की रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिफर एबेल (Jennifer Abel) ने टॉक्सिक वर्क माहौल के कारण पीआर फर्म जोंसवर्क्स से इस्तीफा दिया। बता दें कि उनके ऊपर इस्तीफा देने से पहले फर्म की ओर से दस्तावेज और क्लाइंट की जानकारी चुराने के आरोप लगाए जा चुके थे। इस पूरे विवाद में बाल्डोनी और उनकी टीम पर कॉन्ट्रेक्ट उल्लंघन और बदनामी करने के लिए एक और मुकदमा भी दायर किया गया है। इस पूरे मामले को देखने के बाद कहा जा सकता है कि इस पूरे मामले ने कानूनी लड़ाई को और जटिल बना दिया है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Blake Lively के यौन उत्पीड़न मामले पर मचा बवाल, Justin Baldoni से वापस लिया गया अवॉर्ड

    फर्म छोड़ने के बाद का पूरा विवाद

    हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जेनिफर एबेल ने 10 जुलाई को इस्तीफा देने के अपनी खुद की फर्म RWA कम्युनिकेशंस शुरू की। हालांकि, फर्म छोड़ने का उनका निर्धारित दिन 23 अगस्त का था, लेकिन 21 अगस्त को ही जोंसवर्क्स ने उनके ऊपर दस्तावेज और क्लाइंट की चोरी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें निकाल दिया था।

    Photo Credit- Instagram

    फर्म की ओर से किया गया है यह दावा

    जोंसवर्क्स ने जेनिफर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने क्लाइंट्स से संपर्क किया है और करीब 70 दस्तावेज चुराए। जेनिफर एबेल की टीम ने मामले पर सफाई देते हुए अपना पक्ष रखा। उनका दावा है कि किसी भी डॉक्यूमेंट की चोरी नहीं की गई है और क्लाइंट्स को जबरदस्ती नहीं ले जाया गया है।

    ये भी पढ़ें- It Ends With फेम Justin Baldoni पर लगे गंभीर आरोप, Blake Lively ने दर्ज कराया मुकदमा