Speed 3 से फिर धमाल मचाने के लिए तैयार Joe Morton, लेकिन मन में उठ रहे ये सवाल, कहा- 'नया विलेन कौन?'
टर्मिनेटर 2 ब्लूज ब्रदर्स और स्पीड जैसी फिल्मों में काम कर चुके हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जो मार्टन (Joe Marton) ने अपनी हिट फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी के बारे में खुलकर बात की है और कुछ ऐसे सवाल खड़े किये हैं जो शायद फैंस को भी हैरान कर दें। उन्होंने कहा कि वह स्पीड 3 (Speed 3) का हिस्सा बनना पसंद करेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 1994 में आई अमेरिकन एक्शन थ्रिलर स्पीड (Speed) सुपरहिट फिल्म रही थी। जान डे बोंट निर्देशित फिल्म में कीनू रीव्स (Keanu Reeves) और सैंड्रा बुलॉक (Sandra Bullock) जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी। मूवी में जो मार्टन (Joe Morton) ने लेफ्टिनेंट हर्ब 'मैक' मैकमोहन का किरदार निभाया था।
पहली फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने साल 1997 में 'स्पीड 2: क्रूज कंट्रोल' (Speed 2: Cruise Control) नाम से सीक्वल निकाला था, जोकि 'स्पीड' के मुकाबले कुछ खास सफल नहीं हो पाई थी। इस फिल्म में नई कास्ट को लिया गया था। अब सालों बाद चर्चा तीसरे पार्ट की हो रही है, लेकिन पुरानी कास्ट के साथ।
कहा जा रहा है कि मेकर्स कीनू रीव्स और सैंड्रा बुलॉक के साथ 'स्पीड 3' बनाने की तैयारी में हैं। इस फिल्म का हिस्सा जो मार्टन भी बन सकते हैं। एक हालिया इंटरव्यू में मार्टन ने फिल्म का हिस्सा बनने पर चुप्पी तोड़ी है। साथ ही उन्होंने कुछ सवाल भी उठाये हैं।
स्पीड 3 पर बोले जो मार्टन
TMZ के साथ बातचीत में जो मार्टन ने बताया कि उन्हें कीनू और सैंड्रा के साथ 'स्पीड 3' का हिस्सा बनने पर खुशी होगी। मगर उनके कुछ सवाल हैं, जिनका वह जवाब चाहते हैं। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, "स्पीड एक अद्भुत रोलर कोस्टर सवारी थी। बस को शहर से होकर गुजरना था और एक पुल के अंतराल को पार करना था और 50 मील प्रति घंटे से नीचे नहीं जा सकती थी या यह उड़ जाएगी। अब तीसरी गाड़ी का क्या होगा?"
यह भी पढ़ें- Deadpool And Wolverine के लिए मैनेजर से बिना पूछे Hugh Jackman ने भरी हामी, बोले- मेरे दिमाग में...
जो मार्टन ने उठाये सवाल
'स्पीड' में एक्शन का कमाल गाड़ी के साथ होता है, जबकि 'स्पीड 2' में क्रूज के इर्द-गिर्द कहानी दिखाई गई है। जो मार्टन का मानना है कि 'स्पीड' की सफलता गाड़ी की वजह से थी, जबकि हॉलीवुड सीक्वल में नाव कहानी में फिट नहीं बैठती है। उन्होंने कुछ सवाल भी उठाये हैं।
'स्पीड 3' का हिस्सा बनने से पहले मार्टन के कुछ सवाल हैं, जिनके जवाब वह चाहते हैं। अभिनेता ने कहा, "कीनू का कैरेक्टर इसमें शामिल था, क्योंकि उन्होंने एक इमारत को उड़ाने की डेनिस हॉपर की योजना को विफल कर दिया था। नया विलेन कौन है? क्या जैक अभी भी एक पुलिस वाला है? विलेन का कीनू से क्या संबंध है?"
फिलहाल, अभी 'स्पीड 3' को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आई है। 27 साल बाद फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 'स्ट्रेंजर थिंग्स' स्टार Millie Bobby Brown ने मंगेतर Jake Bongiovi के साथ की गुपचुप शादी!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।