Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deadpool And Wolverine के लिए मैनेजर से बिना पूछे Hugh Jackman ने भरी हामी, बोले- मेरे दिमाग में...

    हॉलीवुड फिल्म Deadpool And Wolverine का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मूवी का ट्रेलर देखने के बाद प्रशंसकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। इस बीच फिल्म के लीड एक्टर ह्यू जैकमैन (Hugh Jackman) ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने इस मूवी के लिए कैसे हामी भरी। आइए इसे विस्तार से जानते हैं।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Sat, 25 May 2024 04:26 PM (IST)
    Hero Image
    डेडपूल एंड वूल्वरिन में दिखेंगे ह्यू जैकमैन (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ह्यू जैकमैन (Hugh Jackman) को भला कौन नहीं जानता। फिल्म लोगन में वूल्वरिन के किरदार से फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले जैकमैन जल्द ही डेडपूल एंड वूल्वरिन(Deadpool And Wolverine) में नजर आने वाले हैं। ये पहला मौका होगा जब ये दोनों सुपरहीरो एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच ह्यू जैकमैन ने इस बात का खुलास किया है कि वह कैसे निर्देशक शॉन लेवी की इस मूवी के लिए तैयार हुए। सिर्फ इतना ही नहीं इसके लिए उन्होंने अपने मैनेजर (एजेंट) से भी सलाह लेना जरूरी नहीं समझा। 

    डेडपूल एंड वूल्वरिन को लेकर रोमांचित थे जैकमैन

    कुछ दिन पहले ही डेडपूल एंड वूल्वरिन का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसमें डेडपूल के साथ वूल्वरिन की वापसी को दिखाया गया। इसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई। अब ह्यू जैकमैन ने इस मूवी के लिए अपनी मंजूरी को लेकर खुलकर बात की है। 

    ये भी पढ़ें- कौन है Deadpool And Wolverine की पॉवरफुल बॉल्ड विलेन? X-Men फिल्मों के इस किरदार से है खास रिश्ता

    दरअसल Fandango को दिए इंटरव्यू में जैकमैन ने कहा है- जब मैंने डेडपूल फिल्म को देखा तो मेरे दिमाग में कहीं न कहीं ये चल रहा था कि वूल्वरिन और ये दोनों एक साथ आने चाहिए। जब इस फिल्म का ऑफर मुझे मिला तो मैंने विचार किया, उस दौरान मैं अपनी कार ड्राइव कर के घर जा रहा था। 

    रास्ते में ही मैंने ये तय कर लिया था कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहिए और घर पहुंचते ही मैंने सीधे डेडपूल एंड वूल्वरिन के डायरेक्टर शॉन लेवी को तुरंत फोन कर के कहा कि मैं तैयार चलो इसे शुरू करते हूं। रयान रेनॉल्डस के संग काम करने के लिए मैं काफी एक्साइटेड था। खास बात ये रही कि इस मामले की भनक मेरे मैनेजर तक को नहीं गई। बाद में मैंने उनको इस मामले की जानकारी दी। 

    कब रिलीज होगी डेडपूल एंड वूल्वरिन

    डेडपूल और वूल्वरिन की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए सिने प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौर करें इस हॉलीवुड फिल्म की रिलीट डेट की तरफ तो 26 जुलाई 2024 को ये फिल्म रिलीज होनी है।

    ये भी पढ़ें- Deadpool and Wolverine Trailer: 'डैडपूल एंड वुल्वरीन' का धांसू ट्रेलर रिलीज, फैंस बोले- 'मार्वल को बचाने आए'