Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Horror Film: खौफनाक फिल्म के आगे कुछ नहीं Pushpa 2! बजट से 45 गुना ज्यादा की कमाई, खूनी खेल से दहल जाएगा दिल

    अगर आपको लग रहा है कि साल 2024 की सबसे ज्यादा मुनाफा करने वाली फिल्म पुष्पा 2 द रूल है तो आप गलत हैं। यह तो सभी जानते हैं कि इस साल हॉरर फिल्मों का दबदबा रहा लेकिन एक हॉरर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतना जबरदस्त कारोबार किया है कि वह इस साल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है। इसने 45 गुना ज्यादा कमाई कर इतिहास रचा है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 29 Dec 2024 04:41 PM (IST)
    Hero Image
    हॉरर फिल्म का 2024 पर रहा दबदबा। फोटो क्रेडिट- IMDb

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आपने इस साल स्त्री 2 (Stree 2), मुंज्या और शैतान (Shaitaan) जैसी फिल्में देखी होंगी, जिसने दर्शकों की रूह कंपाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। साथ ही इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट भी छापे। मगर एक फिल्म इन सब पर भारी है। इस फिल्म ने केवल ताबड़तोड़ पैसा कमाया, बल्कि सिनेमाघरों में डर का माहौल भी पैदा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फिल्म है 11 अक्टूबर को रिलीज हुई टेरिफायर 3 (Terrifier 3) जिसका निर्देशन डेमियन लियोन ने किया है। फिल्म में एलेक्सा ब्लेयर रॉबर्टसन, लॉरेन लावेरा, डेविड हॉवर्ड थॉर्टन और सामंथा ने अहम भूमिका निभाई है। हॉरर और क्राइम थ्रिलर का तीसरा पार्ट 2024 की सबसे ज्यादा मुनाफा करने वाली फिल्म बन गई है।

    45 गुना मिला फायदा

    साल का अंत होने को बस तीन दिन बचे हैं। ऐसे में कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया, लेकिन टेरिफायर 3 ने इन सबको पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म ने बजट से 45 गुना ज्यादा का कारोबार करके इतिहास रच दिया है। 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 17 करोड़ रुपये में बनी टेरिफायर 3 ने दुनियाभर में 89.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 7651.26 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जबकि पुष्पा 2 ने 24 दिनों के अंदर 1700 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 

    यह भी पढ़ें- 111 साल पहले बनी थी हॉलीवुड की फर्स्ट फीचर फिल्म The Squaw Man, डायरेक्टर की कहानी भी है रोचक

    terrifier 3 movie

    terrifier 3 movie - IMDb

    रूह कंपा देगी कहानी

    टेरिफायर 3 का पहला पार्ट टेरिफायर साल 2016 में रिलीज हुई थी, जिसे खूब पसंद किया था। फिल्म की कहानी एक आर्ट नाम के हत्यारे जोकर की होती है जो हैलोवीन पर बेरहमी से लोगों की हत्या करता है। तीसरे पार्ट की कहानी भी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। पहले और दूसरे पार्ट इतना खतरनाक था कि मेकर्स को तीसरी फिल्म के लिए डिस्क्लेमर तक देनी पड़ गई थी। 

    Terrifier 3 - IMDb

    ओटीटी पर कहां मौजूद है टेरिफायर 3?

    अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और आपने इसे सिनेमाघरों में मिस कर दिया है तो फिक्र करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आ चुकी है। बस इसे देखने के लिए आपको अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ेगी। यह फिल्म एप्पल टीवी (Apple TV), वुडु (Vudu) और अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर उपलब्ध है, लेकिन आपको इसे देखने के लिए रेंट भरना पड़ेगा। 

    यह भी पढ़ें- Mothers Instinct OTT: ओटीटी पर आएगी दो बेस्ट फ्रेंड की कहानी, इस प्लेटफॉर्म पर शुरू हुई स्ट्रिमिंग