Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mothers Instinct OTT: ओटीटी पर आई दो बेस्ट फ्रेंड की कहानी, इस प्लेटफॉर्म पर शुरू हुई स्ट्रीमिंग

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 08:54 PM (IST)

    हॉलीवुड फिल्म मदर्स इंस्टिंक्ट्स सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर (Mothers Instinct OTT Release) उतरेगी। फिल्म में दो महिला दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है। ऐनी हैथवे स्टारर फिल्म की स्टोरी को रोचक बताया जा रहा है। साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म देखने के शौकीन इसे गलती से भी मिस न करें। आइए जानते हैं कि यह पॉपुलर फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है।

    Hero Image
    ओटीटी पर रिलीज हुई मदर्स इंस्टिंक्ट्स सीरीज (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऐनी हैथवे की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म मदर्स इंस्टिंक्ट्स (Mothers Instinct) का पूरे साल जिक्र हुआ। इस अमेरिकन फिल्म को 26 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे। अब मेकर्स ने मां की कहानी और संघर्ष को दिखाने वाली मूवी को ओटीटी पर उतार दिया है। आइए, जानते हैं कि इस चर्चित फिल्म को आप किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदर्स इंस्टिंक्ट्स एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें ऐनी हैथवे, केली कारमाइकल और जेसिका चैस्टेन जैसे पॉपुलर स्टार्स ने लीड रोल की भूमिका निभाई है। मूवी की रेटिंग को लेकर बात करें तो आईएमडीबी ने इसे 10 में से 6.3 प्वाइंट दिए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म की कहानी को ओटीटी की ऑडियंस से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।

    मदर्स इंस्टिंक्ट्स किस प्लेटफॉर्म पर देखें?

    यह फिल्म लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम हो रही है। सवाल खड़ा होता है कि इसमें आपको क्या देखने को मिलेगा। इसमें दुख, ईर्ष्या, दोस्ती और मानसिक बीमारी के विषयों का चित्रण बखूबी ढंग से किया गया है। बता दें कि फिल्म इसी नाम के एक पॉपुलर उपन्यास पर आधारित है।

    Photo Credit- IMDB

    ये भी पढ़ें- Batman 2: टूट जाएगा बैटमैन के फैंस का दिल! 2026 में नहीं आएगी मूवी, रिलीज डेट बढ़ी आगे

    दो महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है कहानी

    आमतौर पर दर्शक किसी भी फिल्म को उसके डायलॉग और स्टोरी के आधार पर पसंद और नापसंद करते हैं।  मदर्स इंस्टिंक्ट्स की कहानी 1960 के दशक को दिखाती है, इसमें एलिस और सेलिन नाम की दो महिला दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है। उनके सुखद जीवन में अचानक एक दुखद घटना घट जाती है। मां के लिए सबसे प्रिय उसके बच्चे होते हैं। फिल्म में उनके एक बेटे की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है। मूवी की कहानी इस घटना को दिखाती है कि इस घटना के बाद वह दोनों महिलाएं किस तरह से पूरी समस्या का सामना करती हैं।

    फिल्म की स्टार कास्ट

    कहानी को फिल्म के जरिए लोगों तक पहुंचाने का काम स्टार कास्ट करती है। इस चर्चित अमेरिकन फिल्म में भी कई पॉपुलर हॉलीवुड स्टार्स ने काम किया है। एलिस का रोल जेसिका चैस्टेन ने अदा किया। वहीं, उनकी दोस्त सेलिन की भूमिका में ऐनी हैथवे हैं। साइमन की भूमिका में एंडर्स डेनियलसन ली, डेमियन की भूमिका में जोश चार्ल्स, ग्रैनी जीन की भूमिका में कैरोलिन लेजरफेल्ट हैं। इसके अलावा, कई अन्य कलाकारों को भी फिल्म में काम किया है। अगर आपको इस जोनर की फिल्में अच्छी लगती हैं तो आप इसे मिस करने की गलती न करें। 

    ये भी पढ़ें- Gossip Girl एक्ट्रेस के आरोपों के बीच Justin Baldoni की पीआर ने छोड़ा उनका साथ, जानें पूरा मामला