Most Anticipated Movies of 2025: इस साल ये हॉलीवुड फिल्में मचाएंगी धमाल, आज ही मार्क कर लें कलेंडर
Upcoming Hollywood Films in 2025 इस साल हॉलीवुड की जिन फिल्मों का इंतजार भारतीय फैंस को भी है उनमें मिकी 17 मिशन इम्पॉसिबल जैसी फिल्में आती हैं। ये साल बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि मार्वेल की कई सारी फिल्में इस साल रिलीज होंगी। आज आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 बॉलीवुड मूवीज के लिए ठीक ठाक साल साबित हुआ। इनमें द बीकीपर,मैडम वेब, कुंग फू पांडा 4, ड्यून: पार्ट 2 जैसी फिल्मों के नाम आते हैं। अब उम्मीद है कि साल 2025 मूवीज रिलीज के मामले में और भी एक्साइटिंग साबित होने वाला है। इस साल कई यूनीक मूवीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
कैप्टन अमेरिका:द ब्रेव न्यू वर्ल्ड (Captain America: Brave New World)
14 फरवरी को रिलीज होने वाली कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड में सैम विल्सन जिनका किरदार एंथनी मैकी ने निभाया है पहली बार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को जूलियस ओना ने डायरेक्ट और केविन फीगे और नैट मूर ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म MCU फैंस के लिए बढ़िया मूवी है। इस फिल्म में कई नए ऐलिमेन्ट्स जोड़े जाएंगे जो मार्वेल सिनेमा की ग्राउंड लेवल पॉलिटिक्स को उजागर करेंगे।
यह भी पढ़ें: Brad Pitt और Angelina Jolie का फाइनली हुआ तलाक, क्यों पावर कपल के बीच चली 8 साल की कानूनी लड़ाई?
मिकी 17 (Mickey 17)
यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। यह फिल्म ऑस्कर विनर डायरेक्टर Bong Joon Ho की फिल्म है जिन्हें पैरासाइट जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। यह फिल्म एडवर्ड एस्टन की साइन्स फिक्शन नॉवेल मिकी 7 पर आधारित है। फिल्म में रॉबर्ट पैटिशन ने मुख्य किरदार निभाया है।
स्नो व्हाइट (Snow White)
अपकमिंग डिज्नी फिल्म में राचेल जेगलर राजकुमारी स्नो व्हाइट की भूमिका निभाई है। 21 मार्च को रिलीज होने वाली यह फिल्म मार्क वेब द्वारा निर्देशित है और इसमें गैल गैडोट ईविल क्वीन की भूमिका में हैं। बार्बी की ग्रेटा गेरविग ने एरिन क्रेसिडा विल्सन के साथ इसका स्क्रीनप्ले लिखा है। लंबे समय तक स्ट्राइक की वजह से लगातर टलने के बाद आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट तय हो गई है।
मिशन इम्पॉसिबल (Mission: Impossible – The Final Reckoning)
मिशन इम्पॉसिबल बॉलीवुड की उन फ्रेंचाइज में से एक है जिसके इतने सारे पार्ट आने के बावजूद फैंस के अंदर इसको लेकर एक अलग ही क्रेज है। टॉम क्रूज Ethan Hunt के किरदार में इससे वापसी करेंगे और ये उनका इस किरदार में आखिरी रोल होगा। फिल्म 23 मई को रिलीज होने वाली है। इस एक्शन फिल्म में रेबेका फर्ग्यूसन, विंग रैम्स, साइमन पेग, हेले एटवेल, वैनेसा किर्बी, होल्ट मैक्कलनी और हन्ना वाडिंगम नजर आएंगे।
सुपरमैन
फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के जरिए डेविड कोरेनस्वेट पहली बार सुपरहीरो के रूप में शुरुआत कर रहे हैं। जेम्स गन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राचेल ब्रोसनाहन ने लोइस लेन और निकोलस हाउल्ट ने लेक्स लूथर की भूमिका निभाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।