Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेग्नेंसी के वक्त Gal Gadot के दिमाग में हुई थी ब्लड क्लोटिंग, चौथे बच्चे की डिलीवरी में आई थी ये मुश्किल

    हॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें गैल गैडोट (Gal Gadot) का नाम जरूर शामिल होता है। मूल रूप से इजराइली एक्ट्रेस होने के बावजूद उन्होंने वंडर वूमेन बनकर फैंस के दिलों पर राज किया है। इस साल चौथे बच्चे को जन्म देने वालीं गैल ने बताया है कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनको एक गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा था।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Mon, 30 Dec 2024 09:35 AM (IST)
    Hero Image
    हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस गैल गैडोट (Photo Credit- Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वंडर वूमेन बनकर फैंस के दिलों को जीतने वालीं इजराइली एक्ट्रेस गैल गैडोट (Gal Gadot) किसी अलग परिचय की मोहताज नहीं हैं। हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस के तौर पर गैल ने अपनी छाप छोड़ी है। अक्सर अपनी मूवीज और पर्सनल लाइफ को लेकर वह चर्चा का विषय बनी रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल की शुरुआत में चौथे बच्चे को जन्म देने वालीं गैल गैडोट ने हाल ही में एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताया है कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनको दिमाग में ब्लड क्लोटिंग जैसी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा था। आइए मामले को डिटेल्स में समझते हैं। 

    गैल गैडोट को हुई थी ब्लड क्लोटिंग

    इस साल की शुरुआत में 7 मार्च 2024 को गैल गैडोट ने एक लड़की के रूप में अपने चौथे बच्चे को जन्म दिया। अब करीब 10 महीने के बाद उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रेग्नेंसी जर्नी को लेकर खुलकर बात की है। गैल ने अपनी बेटी के जन्म की थ्रोबैक फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है- 

    ये भी पढ़ें- Gal Gadot: 'वंडर वुमन' एक्ट्रेस गल गदोत ने बेटी को दिया जन्म, बताया- आसान नहीं थी प्रेंग्नेसी

    ये साल मेरे लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। खासतौर पर मेरी चौथे बच्चे की प्रेग्नेंसी के दौरान मैंने बहुत दर्द सहा। जब मैं 8 महीने की प्रेग्नेंट थी तो मुझे पता चला की मेरे मष्तिक में ब्लड क्लोटिंग हो गई है। इसकी वजह से मुझे प्रेग्नेंसी की दिक्कतों के अलावा तेज सिरदर्द का भी सामना करना पड़ा।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    ये बहुत दर्दनाक और परेशान करने वाला था। इसके बाद मैं लंबे समय तक विस्तर पर ही रही। हालांकि, डॉक्टर्स की टीम ने बिना समय को व्यर्थ करते हुए मेरी सर्जरी की। ये बहुत नाजुक पल रहा था मेरे और मेरी बेटी के लिए। मैं सौभाग्यशाली हूं, जो आज मैं एक दम से ठीक हूं। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इस तरह से गैल गैडोट ने चौथे बच्चे की प्रेग्नेंसी के दौरान के एक बुरे अनुभव को साझा किया है। गैल इस पोस्ट पर फैंस उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। 

    गैल गैडोट की अपकमिंग फिल्म

    साल 2008 में गैल गैडोट ने इजराइली फिल्म प्रोड्यूसर जरोन वर्सानो के साथ शादी रचाई थी। इसके बाद गैल ने चार बच्चों को जन्म दिया। जिनमें चार बेटियां शामिल हैं। गौर करें गैल गैडोट की अपकमिंग फिल्म की तरफ तो उसका नाम स्नो व्हाइट (Snow White) है, जिसे नए साल में 21 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।  

    ये भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इजराइल पर हमास के हमले का 47 मिनट का वीडियो दिखाएंगी Gal Gadot, स्पेशल स्क्रीनिंग की तैयारी?