Brad Pitt और Angelina Jolie का फाइनली हुआ तलाक, क्यों पावर कपल के बीच चली 8 साल की कानूनी लड़ाई?
कभी हॉलीवुड के पावर कपल में गिने जाने वाले Brad Pitt और Angelina Jolie को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 8 साल की कानूनी लड़ाई के बाद दोनों का तलाक हो गया है। अभिनेत्री के वकील के अनुसार एक्स कपल ने बीते दिन यानी 30 दिसंबर को डिवोर्स के डॉक्यूमेंट्स पर साइन किया। आइए एक नजर दोनों की शादी से लेकर तलाक होने तक की टाइमलाइन पर डालते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Angelina Jolie-Brad Pitt Divorce: हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट का आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया है। दोनों का नाम किसी जमाने में हॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल में लिया जाता था। अब दोनों ने हमेशा के लिए अपनी राहें अलग कर ली हैं। दोनों के बीच का ये तलाक कई सालों से टॉक ऑफ द टाउन रहा है क्योंकि एक्स कपल की 2014 में हुई शादी और 2016 में इन्होंने अलग होने का फैसला ले लिया था। 2 साल की शादी में 8 साल लंबे चले केस ने हर किसी को चौंका दिया था।
खत्म हुई 8 साल लंबी लीगल बैटल
Angelina Jolie के वकील जेम्स साइमन ने डेली मेल के साथ बातचीत में कहा कि एक्ट्रेस लाइफ के इस स्टेज पर पहुंचकर काफी राहत महसूस कर रही हैं। जेम्स साइमन ने बताया, 'सच कहूं तो एंजेलिना थक चुकी हैं। 8 साल से भी ज्यादा समय पहले, एंजेलिना ने ब्रैड पिट से तलाक के लिए अर्जी डाली थी।
उन्होंने और बच्चों ने अभिनेता के साथ शेयर की गई सारी संपत्ति छोड़ दी थी और तब से वह अपने परिवार के साथ शांति की खोज कर रही हैं और अब हीलींग फेज में पहुंच चुकी हैं।' एक्स कपल के रिश्ते को देखर एक सवाल जो सबसे बड़ा पैदा होता है कि दोनों को अलग होने में इतने साल क्यों लग गए? आइए बताते हैं।
ये भी पढ़ें- Squid Game 3: खुल गया नई डॉल का राज, स्क्विड गेम 3 की रिलीज डेट से उठा पर्दा, पढ़ें पूरी डिटेल्स
कपल की शादी से लेकर तलाक की कहानी
एंजलीना जोली ने ब्रैड पिट ने साल 2014 में शादी की थी। दोनों इस शादी से काफी खुश थे। एंजलीना ने साल 2016 में तलाक की अर्जी डालते हुए ब्रैड पर आरोप लगाया था कि यूरोप से लौटते वक्त प्राइवेट जेट में उन्होंने एक्ट्रेस के साथ मारपीट की थी और उनके बच्चों के साथ भी दुर्व्यवहार किया था। आगे इस बैटल में जोली ने साल 2018 में ब्रैड पर आरोप लगाया कि वो अलग होने के बाद बच्चों के लिए जरुरी और सार्थक मदद नहीं कर रहे हैं। हालांकि इन आरोपों को अभिनेता के वकील ने गलत और बेबुनियाद बताया था।
Photo Credit- Instagram
साल 2019 में कोर्ट ने उन्हें कानूनी रूप से तौर सिंगल घोषित कर दिया था। जिसके बाद दोनों को अलग अलग तौर पर टैक्स दे सकते थे। वोग मैगजीन के साथ बातचीत में अभिनेत्री ने बताया था कि उन्होंने तलाक का फैसला अपने बच्चों की भलाई के लिए लिया था।
इस मामले एक्स कपल की लड़ाई अब भी जारी
वकील तलाक के बारे में आगे बताया कि डिवोर्स के समझौते को अंतिम रूप दे दिया गया है। हालां कि एक्स कपल के बीच अब भी एक मुद्दा है जो सुलझ नहीं पाया है जो फ्रांस में सैटो मीरावल वायानार्ड से जुड़ा हुआ है। इस मामले में ब्रेड ने एंजलीना पर आरोप लगाया है कि वायनरी में अपनी हिस्सेदारी उन्होंने बिना उनकी सहमति के स्टोली ग्रुप को बेच दी थी।
Photo Credit- Instagram
डेली मेल की खबर के मुताबिक, दोनों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे सुलझाने के लिए जूरी ट्रायल में जाने पर सहमति व्यक्त की है। इस बात का सीधा मतलब है कि तलाक के बाद भी दोनों को कोर्ट में आमने-सामने आने वाले हैं। बता दें कि एंजलीना जोली की ये तीसरी शादी थी। इससे पहले जॉनी ली मिलर और बिली बॉब थोर्नटन के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।