Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 प्लस एज में भी नहीं फीका पड़ा इन हॉलीवुड अभिनेत्रियों का चार्म, लिस्ट में शामिल ये लेडी सुपरस्टार

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 11:57 AM (IST)

    टैलेंट के आगे उम्र का कोई वजूद नहीं है इसका उदाहरण हॉलीवुड की कुछ चुनिंदा अभिनेत्रियां कर रही हैं। पहले अभिनेता ही 50 या 60 प्लस होने के बावजूद फिल्मों में लीड रोल निभाया करते थे लेकिन अब यह दौर बदल रहा है। 50 प्लस की अभिनेत्रियां फिल्मों पर कब्जा कर रही हैं और स्टारडम का एक नया ट्रेंड सेट कर रही हैं। जानिए उन अभिनेत्रियों के बारे में।

    Hero Image
    50 प्लस अभिनेत्रियों का हॉलीवुड पर कब्जा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'एज इज जस्ट अ नंबर', यह कथन हॉलीवुड की वो अभिनेत्रियां सच साबित कर रही हैं जो उम्र की सीमा को तोड़कर फिल्मों में लीड रोल निभा रही हैं। एक दौर था, जब हीरो का राज था। वो चाहे 50 साल के हों या फिर 70 साल के, फिल्मों में वह अपनी से आधी उम्र की हीरोइनों के साथ रोमांस किया करते थे। मगर अब हॉलीवुड में यह ट्रेंड टूट रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जो नया ट्रेंड सेट कर रही हैं और मेन लीड बनकर 50 प्लस में भी जलवा बिखेर रही हैं। एक ने तो 56 साल की उम्र में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया।

    जानिए उन अभिनेत्रियों के बारे में जो 50 प्लस में हॉलीवुड में तहलका मचा रही हैं...

    रेनी जेल्वेगर (Renee Zellweger)

    हॉलवुड की पॉपुलर हीरोइन रेनी ज्लेवगर 2007 की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। दो ऑस्कर, चार गोल्डन ग्लोब और दो बाफ्ता अवॉर्ड्स जीत चुकीं 55 साल की रेनी आज भी हॉलीवुड में धमाल मचा रही हैं। वह इन दिनों ब्रिजेट जोन्स: मैड अबाउट द ब्वॉय (Bridget Jones: Mad About the Boy) में नजर आ रही हैं।

    Renee Zellwegar

    Photo Credit - Instagram

    निकोल किडमैन (Nicole Kidman)

    57 साल की ऑस्ट्रेलियन-अमेरिकन एक्ट्रेस निकोल किडमैन 90 दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं। आज भी सिनेमा में वह जादू चला रही हैं। पिछले साल ही वेनिस फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। उन्होंने बेबी गर्ल (Baby Girl) फिल्म में एक प्रभावशाली बिजनेसवुमन का किरदार निभाया है।

    Nicole Kidman

    Photo Credit - Instagram

    टिल्डा स्विंटन (Tilda Swinton)

    टिल्डा विंसन ब्रिटिश सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं। 64 साल की उम्र में भी वह अपनी अदाकारी दिखा रही हैं। पिछले साल उन्होंने द रूम नेक्स्ट डोर (The Room Next Door) में एक कैंसर पेशंट का किरदार निभाया था। ऑस्कर और बाफ्ता अवॉर्ड्स जीत चुकीं टिल्डा ने वाकई साबित किया है कि टैलेंट के सामने उम्र का कोई वजूद नहीं है।

    tilda swinton

    Photo Credit - Instagram

    डेमी मूर (Demi Moore)

    द सब्सटेंस में लीड रोल निभा रहीं डेमी मूर 62 साल की हैं। 80 और 90 दशक में सिनेमा में उनका सिक्का चलता था और आज 60s में भी वह अपने टैलेंट से सफलता हासिल कर रही हैं। वह एमी, गोल्डन गोल्ड और बाफ्ता अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं और एक बार ऑस्कर में नॉमिनेशन भी मिला है।

    Demi Moore

    Photo Credit - Instagram

    पामेला एंडरसन (Pamela Anderson)

    'मेकअप क्या होता है...', 57 साल की पामेला एंडरसन बिना मेकअप आउटिंग और इंटरव्यू करके खूबसूरती का नया पैमाना साबित कर रही हैं। बिना मेकअप के खूबसूरती को प्रमोट कर रहीं पामेला आज फिल्मों में अपनी स्ट्रॉन्ग प्रेजेंस से लाइमलाइट चुरा रही हैं।

    Photo Credit - Instagram

    पामेला एंडरसन को पिछले साल द लास्ट शोगर्ल (The Last Showgirl) में अपने स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर निभाते हुए देखा गया था।

    यह भी पढ़ें- Shakira की बिगड़ी तबीयत, कॉन्सर्ट से पहले हॉस्पिटल में होना पड़ा एडमिट, बोलीं- 'मुझे माफ करना मैं...'