Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    45 साल के करियर में Demi Moore ने जीता पहला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, Kareena Kapoor ने लुटाया अभिनेत्री पर प्यार

    बीते दिन यानी 6 नवंबर को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2025 के विनर्स की लिस्ट सामने आई थी। अवॉर्ड जीतने वालों में हॉलीवुड अभिनेत्री डेमी मूर का नाम भी शामिल था। उन्होंने द सब्सटेंस के लिए पहला गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीता है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर उनकी सराहना की है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Tue, 07 Jan 2025 09:31 AM (IST)
    Hero Image
    करीना कपूर ने डेमी मूर के लिए शेयर किया खास पोस्ट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kareena Kapoor praises Demi Moore: एक एक्टर के जीवन में सबसे अच्छी बात क्या हो सकती है? एक कलाकार का काम होता है पर्दे पर अपनी बेस्ट परफॉरमेंस देना। उसके बाद एक्टर को ये उम्मीद रहती है कि उसके काम को ऑडियंस पसंद करेगी और प्रेज करेगी। ऐसा करने से उस कलाकार को भी काफी मोटिवेशन मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म इंडस्ट्री में कई अभिनेता या अभिनेत्री ऐसे भी होते हैं जिन्हें कई साल लग जाते हैं वो नाम कमाने में जो कई अन्य कलाकारों को पहले ही मिल चुका होता है। ऐसी ही एक अभिनेत्री हॉलीवुड में भी हैं जिनका नाम डेमी मूर हैं। उन्होंने लंबे करियर में कई फिल्मों में काम किया मगर इतने सालों के स्ट्रगल के बाद गोल्डन ग्लोब में उन्होंने अपना पहला अवॉर्ड जीता है।

    करीना कपूर ने की डेमी मूर की सराहना

    डेमी मूरी की जीत की गूंज इतनी तेज थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर तक खुद को उनकी सराहना करने से नहीं रोक पाईं। दरअसल कल हॉलीवुड अभिनेत्री डेमी मूर ने सर्वश्रेष्ठ महिला अभिनेता-मोशन पिक्चर्स-म्यूजिकल/कॉमेडी का खिताब अपने नाम किया। उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म द सब्सटेंस के लिए मिला है। पुरस्कार जीतने के दौरान वो काफी भावुक भी नजर आईं। अपने भाषण में डेमी मूर ने बताया कि कैसे पहले उन्हें पॉपकॉर्न अभिनेत्री समझा जाता था।

    करीना कपूर ने बीबीसी की एक पोस्ट जिसमें डेमी मूर अवॉर्ड लिए खड़ी दिखाई दे रही हैं को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। स्टोरी में उन्होंने दिल, ताज जैसे इमोजीज का इस्तेमाल करते हुए जताया कि डेमी काफी साहसी हैं और वो इस खिताब को वैल डिजर्व करती हैं।

    ये भी पढ़ें- Golden Globe 2025 में टूटा भारत का सपना, Payal Kapadia को मिली हार, ये डायरेक्टर रहा विनर-

    स्पीच के दौरान भावुक हो गईं थीं अभिनेत्री

    अपनी स्पीच में डेमी ने बताया कैसे आज से 30 साल पहले एक निर्माता ने कहा था कि वो केवल एक पॉपकॉर्न अभिनेत्री हैं। वह उस वक्त इस बात का असली मतलब नहीं समझ पाई थीं। इस बात का मतलब था कि वो कमर्शियल सिनेमा में काम तो कर पाएंगी लेकिन उनके काम को कभी याद नहीं किया जाएगा।

    इस बात का जिक्र करते हुए उनका आंखों में आसूं में आ जाते हैं। इस दौरान डेमी मूर ने यह भी बताया कि जब उनका करियर उनके पीक पर पहुंचा तब उन्हें द सब्सटेंस की स्क्रिप्ट मिली और उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया।

    डेमी मूर की फिल्मी करियर

    डेमी मूर करीब 45 साल से हॉलीवुड में एक्टिव हैं। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाया है। द सब्सटेंस फिल्म में दर्शकों को उनका किरदार काफी पसंद आया था और उनका यह किरदार इस फिल्म के लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया है।

    Photo Credit-IMDb

    कोरली फरगेट द्वारा निर्देशित द सब्सटेंस ने न केवल मूर के अभिनय को दिखाया है, बल्कि इसके साहसिक मूल्यों को बाहर लाया है। इस फिल्म में मार्गरेट क्वाली, डेनिस क्वैड और ह्यूगो डिएगो गार्सिया ने भी काम किया है।

    ये भी पढ़ें- Golden Globes 2025: भारत की ‘All We Imagine as Light’ नहीं चला पाई गोल्डन ग्लोब्स में जादू, यहां देखिए विनर्स की फुल लिस्ट