Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्कर विनर प्रोड्यूसर ने Jessica Mann के साथ किया था दुष्कर्म, हॉलीवुड एक्ट्रेस ने कोर्ट में सुनाई दरिंदगी की दास्तां

    हॉलीवुड सिनेमा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। फॉर्मर एक्ट्रेस जेसिका मान (Jessica Mann) ने न्यूयॉर्क के एक कोर्ट में अपने साथ हुई दरिंदगी की दास्तां सुनाई है। जेसिका ने हॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर और ऑस्कर विनर निर्माता हार्वे वेनस्टेन (Harvey Weinstein) पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Tue, 20 May 2025 03:30 PM (IST)
    Hero Image
    जेसिका मान ने सुनाई आपबीती (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक समय पर हॉलीवुड सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस रहने वालीं जेसिका मान (Jessica Mann) फिलहाल विवादों में हैं। जिसका कारण 12 साल पहले उनके साथ होटल के बंद कमरे में हुई दरिंदगी का खुलासा होना है। न्यूयॉर्क के एक कोर्ट में सुनवाई के दौरान जेसिका ने अपनी आपबीती सुनाई है और बताया है कि किस तरह से ऑस्कर विनर हॉलीवुड फिल्ममेकर हार्वे वेनस्टेन ने उनके साथ दुष्कर्म किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते सोमवार को इस मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई हुई और जूरी के सामने जेसिका मान ने मामले की पूरी सच्चाई बताई, इस दौरान वह भावुक भी हो गईं। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है। 

    हार्वे वेनस्टेन ने किया मेरा दुष्कर्म- जेसिका मान

    द हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार अदालत में सुनवाई के दौरान 38 वर्षीय हॉलीवुड अभिनेत्री जेसिका मान ने अपना पक्ष रखते हुए बताया है- 2013 में मिडटाउन के एक होटल में प्रोड्यूसर हार्वे वेनस्टेन ने मेरा साथ दुष्कर्म किया। होटल बंद कमरे में उन्होंने मेरे साथ जबरदस्ती की और इसको रोकने के लिए हमारी हिंसक झड़प भी हुई।

    ये भी पढ़ें- 'मैं इंडिया से बहुत...' Tom Cruise की हिंदी ने फैंस को किया इम्प्रेस, फिल्म को प्रमोट करते नजर आए एक्टर

    लेकिन मैं ज्यादा देर तक उनका मुकाबला नहीं कर सकी। उन्होंने मुझे फंसाया और मेरे साथ दरिंदगी की सारी हदों को पार किया। गवाही देते हुए जेसिका मान अपने आंसूओं को रोक नहीं पाईं और जूरी के सामने फूट-फूट कर रो पड़ीं। इसके अलावा अभिनेत्री ने ये भी बताया है कि वेनस्टेन ने उनके साथ दुष्कर्म करने के लिए मर्दाना ताकत बढ़ाने वाले इंजेक्शन का भी उपयोग किया था। 

    कौन हैं जेसिका मान?

    इस मामले से पहले जेसिका मान हॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस के तौर पर फेमस रही हैं। हालांकि, उनका एक्टिंग करियर काफी लंबा नहीं चला। उनकी कुछ पॉपुलर मूवीज के नाम इस प्रकार हैं- 

    फोटो क्रेडिट- एक्स
    • Cavemen (2013)

    • This Not Funny (2015)

    • Asylum: Twisted Horror and Fantasy Tales (2020)

    विवादों रहा हार्वे वेनस्टेन का नाम

    ये पहला मौका नहीं है जब निर्माता हार्वे वेनस्टेन (Harvey Weinstein) का नाम विवादों में आया है। इससे पहले मी टू अभियान के दौरान उन पर यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म जैसे मामलों के गंभीर आरोप लग चुके हैं। इसके लिए उनको एक बार 23 और 16 साल की जेल की सजा भी सुनाई जा चुकी है। बता दें कि शेक्सपियर इन लव जैसी फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए उन्हें अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा चुका है। 

    ये भी पढ़ें- हॉलीवुड की इस फिल्म का रीमेक है अमिताभ बच्चन की अग्निपथ! कहानी से मिलता है बड़ा हिंट