हॉलीवुड की इस फिल्म का रीमेक है अमिताभ बच्चन की अग्निपथ! कहानी से मिलता है बड़ा हिंट
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म अग्निपथ को हॉलीवुड की एक फिल्म का अनऑफिशियल रीमेक माना जाता है। दोनों फिल्मों की कहानी में समानताएं हैं। खास बात है कि करण जौहर ने भी अमिताभ स्टारर फिल्म का रीमेक बनाया था। आइए उस हॉलीवुड फिल्म के बारे में विस्तार से जानते हैं। जिससे अग्निपथ की कहानी मेल खाती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं। हिंदी सिनेमा लवर्स के बीच उनकी मूवीज का जिक्र भी खूब चलता है। बिग बी की कुछ फिल्मों को लेकर कहा जाता है कि वो हॉलीवुड मूवीज का रीमेक है। इनमें से एक नाम अग्निपथ (Agneepath) का भी है, जिसे हलीवुड की एक हिट फिल्म का अनऑफिशियल रीमेक कहा जाता है।
आमतौर पर अगर कोई फिल्म अंग्रेजी या साउथ की मूवी का रीमेक होती है, तो मेकर्स अनाउंसमेंट कर देते हैं। हालांकि, कुछ फिल्मों को आधिकारिक रीमेक नहीं माना जाता है, लेकिन फिल्म क्रिटिक्स और दर्शक कहानी की समानता के आधार पर उसे रीमेक मानना शुरू कर देते हैं। इन फिल्मों की लिस्ट में अग्निपथ का नाम भी शामिल किया जाता है।
फिल्म की कहानी में क्या है समानता?
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और माधवी स्टारर फिल्म अग्निपथ को हॉलीवुड फिल्म स्कारफेस (Scarface) का अनऑफिशियल रीमेक माना जाता है। कहानी की बात करें, तो दोनों ही मूवी में हीरो का अजीज दोस्त उसकी मां और बहन होती हैं। हालिवुड में नायक को रेफ्यूजी के रूप में दिखाया गया है। वहीं, अग्निपथ में नायक के पिता के कत्ल के बाद उनका परिवार गांव छोड़कर मुंबई चला जाता है।
ये भी पढ़ें- 'तू ना थमेगा कभी', Amitabh Bachchan ने Operation Sindoor पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, इस शख्स को किया याद
Photo Credit- IMDb
स्कारफेस और अग्निपथ के ये सीन्स लगते हैं एक जैसे
मुकुल आनंद की निर्देशित अग्निपथ साल 1990 में रिलीज हुई थी। इसमें अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, माधवी और डैनजोंग्पा लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म में एक गैंगस्टर की कहानी को दिखाया गया है, जो अपने परिवार की खोई हुई इज्जत के लिए दुश्मनों से पूरी मेहनत से बदला लेने में लगा होता है।
Photo Credit- IMDb
वहीं, स्कारफेस साल 1983 में रिलीज हुई थी और यही कारण है कि माना जाता है कि अग्निपथ के कुछ सीन्स इस हॉलीवुड फिल्म से लिए गए हैं। खासतौर पर अग्निपथ में जब अमिताभ और माधवी खाना खाने के लिए जाते हैं, तो वहां मौजूद लोग उन्हें घूरते हैं। ठीक ऐसा ही सीन स्कारफेस में भी दिखाया गया है। इसके अलावा, अमिताभ का उनकी मां के साथ झगड़ा करना और अस्पातल में नर्स के साथ बातचीत का सीन भी स्कारफेस से ही इंस्पायर माना जाता है।
करण जौहर ने भी बनाया अग्निपथ का रीमेक
साल 2012 में पॉपुलर फिल्म निर्माता करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले अग्निपथ का रीमेक बनाया, जो साल 1990 में आई अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म का रीमेक थी। फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रियंका लीड रोल में नजर आए। वहीं, निर्देशक की जिम्मेदारी करण मल्होत्रा ने निभाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।