Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहानी एक किरदार अनेक, पर्दे पर जब Aamir-मिथुन, अमिताभ और Manoj Kumar ने निभाया था एक जैसा कैरेक्टर

    बॉलीवुड के मेकर्स पर अक्सर हॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों को कॉपी करने का आरोप लगता रहता है। कई ऐसी फिल्में हैं जिनमें कई सीन ऐसे होते हैं जो आपको पहले भी देखने को मिले हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही सीन के बारे में बताएंगे जिसे अलग-अलग फिल्मों में सुपरस्टार्स ने निभाए।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 14 May 2025 10:20 PM (IST)
    Hero Image
    आमिर-अमिताभ और मनोज कुमार की फिल्म की सेम कहानी/ फोटो- imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भले ही हर साल फिल्मों में न दिखें, हर साल उनकी फिल्में रिलीज न होती हों, फिर भी वह लाइमलाइट में बने रहते हैं, कभी अपने लुक को लेकर तो कभी अपने रिश्तों को लेकर। अब जल्द ही सितारे जमीन पर में नजर आने वाले आमिर खान की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है 'गजनी', जो साल 2008 में रिलीज हुई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म की कहानी एक बड़े बिजनेसमैन संजय सिंघानिया की है, जिसे शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस का प्रॉब्लम होता है। उसे ये बीमारी कैसे होती है, इसके फ्लैशबैक की कहानी कल्पना से जुड़ी है। कल्पना जो अपनी नौकरी से परेशान है, उसका नाम संजय सिंघानिया के साथ जुड़ता है। कल्पना (असिन) भी मौके पर चौका मारती है और वह नौकरी बचाने के लिए ब्वॉयफ्रेंड की कहानी गढ़ती है। 

    जब ये बात संजय को पता चलती है तो वह कल्पना से बात करने जाता है, लेकिन उसकी सीधी सादी सूरत पर वह दिल हार बैठता है और उसका प्यार पाने के लिए एक मामूली लड़का बन जाता है। आमिर खान की ये फिल्म साउथ मूवी गजनी का हिंदी रीमेक था, जिसे ए आर मुरुगदास ने बनाया था।

    aamir khan gajni

    Photo Credit- Imdb

    हालांकि, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आमिर खान ने जो 'गजनी' में किरदार अदा किया था, उससे पहले सेम वैसा ही किरदार और कहानी चार हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार पर्दे पर निभा चुके हैं। किन-किन फिल्मों में दिखाया गया सेम सीक्वेंस, नीचे पढ़ें डिटेल्स: 

    आमिर खान से पहले मिथुन को भी हुआ था सादगी से प्यार

    गजनी में दिखाई गई इस प्रेम कहानी ने आपका दिल जरूर छुआ होगा, लेकिन कुछ ऐसी ही कहानी मिथुन चक्रवर्ती और रति अग्निहोत्री की फिल्म पसंद अपनी-अपनी में दिखाई गई थी। इस फिल्म का निर्देशन बासु चटर्जी ने किया था। मूवी 1983 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

    Photo Credit- Imdb

    फिल्म की कहानी संदीप आनंद के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पेशे से एक इंडस्ट्रियलिस्ट होता है और उसे गीता नाम की एक मामूली डांसर से प्यार हो जाता है। दोनों के प्यार की अफवाह उड़ती है। जब वह बारे में वह गीता से बात करने जाता है, तो उसे पहली नजर में ही उससे प्यार हो जाता है और गीता को भी लगता है कि वह एक मामूली सा पत्रकार है और वह मिथुन को दिल दे बैठती है। खैर किस्सा यहीं खत्म नहीं होता, क्योंकि यही सेम किरदार मनोज कुमार ने भी निभाया था। 

    यह भी पढ़ें: हीरोइन ही नहीं 70 के इस एक्टर का भी दीवाना था Dawood Ibrahim, दुबई के घर में बुलाकर पिलाई थी चाय

    'साजन' में भी दिखी थी यही प्रेम कहानी 

    मनोज कुमार और आशा पारेख की साल 1969 में रिलीज हुई फिल्म 'साजन' की कहानी भी ऐसी ही है, जहां एक बड़ा बिजनेसमैन आम डांसर लड़की रजनी से पहली नजर वाला प्यार हो जाता है। जिसके बाद वह अशोक को एक आम इंसान समझकर दिल दे बैठती है। 

    Photo Credit- Imdb

    इसमें महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है, जिन्होंने फिल्म 'शराबी' में कुछ ऐसा ही किरदार अदा किया था। दरअसल, बिग बी को इस फिल्म में एक रईस लड़की से प्यार करते हैं, लेकिन उनका दिल एक डांसर पर आ जाता है और वह उसके प्यार में परिवार से लड़ बैठते हैं।

    वैसे तो ये पूरी फिल्म 1981 में आई फिल्म ऑर्थर से ली गई है, लेकिन वह सीन जिसमें वह एक मामूली लड़की से प्यार कर बैठते हैं, वह लेट्स मेक लव से लिया गया है। ये चारों ही बॉलीवुड फिल्में 1960 में रिलीज फिल्म 'लेट्स मेक लव' से इंस्पायर थी। 

    यह भी पढ़ें: 'Sridevi और Mithun Chakraborty रात भर लड़ते थे', को-एक्टर ने दोनों के रिश्ते पर खोला बड़ा राज