Golden Globe 2025: Dune Part 2 से लेकर 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' तक, अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेटेड हैं ये फिल्में
ऑस्कर के बाद गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globes Awards) को दूसरे नंबर के प्रतिष्ठित पुरुस्कार माना जाता है। 5 जनवरी 2025 को इन अवॉर्ड की अलग-अलग कैटेगरी में रहे विजेताओं की घोषणा की जाएगी। 27 श्रेणियों में यह अवॉर्ड दिया जाता है। इससे पहले आपको नॉमिनेशन में जगह बनाने वाली कुछ पॉपुलर फिल्मों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकन सिनेमा में सबसे बड़ा अवॉर्ड ऑस्कर को माना जाता है। इसके बाद दूसरा नंबर गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड का आता है। इस अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन हमेशा जनवरी महीने में होता है। हाल ही में अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन लिस्ट में जगह बनाने वाली फिल्मों को अनाउंस किया गया था। अब अवॉर्ड शो का आयोजन 5 जनवरी, 2025 को होगा। आइए जानते हैं कि इसे आप कहा देख सकते हैं और किन फिल्मों और कैटेगरी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड का आयोजन रविवार के दिन किया जाएगा। यह अवॉर्ड कुल 27 श्रेणियों के तहत दिए जाते हैं। इनमें मूवीज अवॉर्ड्स की 15 और टीवी अवॉर्ड्स की 12 कैटेगरी होती है। पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट की टक्कर जैक्स ऑर्डियार्ड की मूवी एमिलिया पेरेज से होगी। भारत में आप इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड फ्कंशन को 6 जनवरी को सुबह 6:30 बजे लायंस गेट प्ले पर देख सकते हैं। चलिए उन फिल्मों और कैटेगरी के बारे में बात कर लेते हैं, जिनके ऊपर सभी की नजरें होंगी।
Photo Credit- IMDB
ये भी पढ़ें- Golden Globe Awards में पहुंची Payal Kapadia की ‘ऑल वी इमेजिन लाइट’, इन भारतीय फिल्मों ने भी नाम कराया था दर्ज
गोल्डन ग्लोब की प्रमुख दावेदार फिल्में
द ब्रूटलिस्ट- डायरेक्टर ब्रेडी कॉर्बेट की फिल्म द ब्रूटलिस्ट को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है।
अनोरा- निर्देशक शॉन बेकर की फिल्म पर भी सभी की नजरें रहने वाली है। कॉमेडी आधारित यह मूवी जल्द ही लायंसगेट प्ले पर रिलीज हो सकती है।
एमिलिया पेरेज- इस फिल्म की टक्कर ऑल वी इमेजिन एज लाइट के साथ होगी।
कॉन्कलेव- डायरेक्टर एडवर्ड बर्जर की मूवी कॉन्कलेव का नाम भी नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल है।
ड्यून पार्ट 2- डेनिस विल्लेनुवी की फिल्म ड्यून पार्ट 2 भी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए दौड़ में है।
डेडपूल एडं वुल्वरीन- गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में सिनेमैटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट नाम की कैटेगरी के लिए इस फिल्म को नॉमिनेट किया गया है।
द वाइल्ड रोबोट- गोल्डन ग्लोब में द वाइल्ड फिल्म को बेस्ट एनिमेटेड मूवी की कैटेगरी में नामांकित किया गया है।
Photo Credit- IMDB
अवॉर्ड्स की प्रमुख कैटेगरी
- बेस्ट निर्देशक मोशन पिक्चर
- बेस्ट अभिनेता ड्रामा
- बेस्ट अभिनेत्री ड्रामा
- बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म
- बेस्ट मोशन पिक्चर म्यूजिकल या कॉमेडी
- बेस्ट मोशन पिक्चर ड्रामा
फिलहाल देखना दिलचस्प होने वाला है कि किन फिल्मों और स्टार्स को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड्स मिलते हैं। हालांकि, यहां हमने कुछ चर्चित फिल्मों की बात की है, लेकिन इसके अलावा कई अन्य फिल्में भी अवॉर्ड जीतने की दौड़ में शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।