Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    George Clooney को Barack Obama पर आया गुस्सा! बाइडन की आलोचना करने से जुड़ा है मामला

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 09:11 PM (IST)

    पॉपुलर अभिनेता जॉर्ज क्लूनी फिल्मों के साथ अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्हें लंबे समय से बराक ओबामा का समर्थक माना जाता आ रहा है। इतना ही नहीं बाइडन से जुड़ा उनका एक लेख भी चर्चा में आया था जिसमें उन्होंने उनकी घटती ऊर्जा पर सवाल खड़ा किया था। अब अभिनेता की ओबामा के प्रति नाराजगी का खुलासा हुआ है। आइए इसकी वजह विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    जॉर्ज क्लूनी को आया बराक ओबामा पर गुस्सा (Photo Credit- Instagram, Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के पॉपुलर और सफल अभिनेताओं की लिस्ट में जॉर्ज क्लूनी का नाम सबसे पहले आता है। फिल्मी करियर में उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। अभिनेता को अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके बराक ओबामा का समर्थक माना जाता है। बता दें कि बराक ओबामा ने साल 2009 में पहली बार अफ्रीकी अमेरिकी राष्ट्रपति बनकर इतिहास रचा था। अब जॉर्ज क्लूनी का बयान चर्चा में आ गया है, जो उन्होंने बराक ओबामा को लेकर दिया है। इससे अभिनेता की नाराजगी साफ तौर पर देखने को मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता क्लूनी ने सार्वजनिक तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके जो बाइडन की आलोचना की थी। इतना ही नहीं, उन्होंने सवाल खड़ा किया था कि क्या बाइडन राष्ट्रपति बने रह सकते हैं। जॉर्ज क्लूनी का यह लेख उस समय चर्चा में आया था, जब बाइडन ने चुनाव न लड़ने का ऐलान किया था।

    बाइडन के खिलाफ की थी क्लूनी ने टिप्पणी

    क्लूनी ने उस प्रचल्लित लेख में बाइडन की कम होती हुई ऊर्जा पर जोरदार अंदाज में सवाल खड़ा किया था। जून में डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बहस का उल्लेख करते हुए एक्टर ने लिखा कि ‘हाल ही में मेरी मुलाकात जिस जो बाइडन से हुई, वह 2010 या 2020 के नेता नहीं हैं। उनके अंदर चुनाव में जीतने की ऊर्जा की कमी महसूस हुई।

    ये भी पढ़ें- Johnny Depp की जिंदगी में आई नई हसीना, स्पैनिश इन्फ्लुएंसर को डेट कर रहे हॉलीवुड एक्टर!

    Photo Credit- Instagram 

    एनडीटीवी की रिपोर्ट की मानें तो क्लूनी के अंदर की नाराजगी 7 सितंबर को डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद बढ़ गई। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि क्लूनी को इस बात का अंदाजा बाद में लगा कि ओबामा ने उनसे बाइडन की क्षमता पर खुले तौर पर सवाल खड़े करने की सलाह दी थी, लेकिन बाद में ओबामा ने खुद सार्वजनिक तौर पर इसका समर्थन करने से मना कर दिया। इसके बाद जॉर्ज को लगा कि सारी चीजों का जिम्मेदार उन्हें ही ठहरा दिया गया है और उनकी समर्थन में बराक ओबामा नजर नहीं आए।

    इस वजह से नाराज हैं जॉर्ज क्लूनी

    अमेरिका की एक पत्रिका में सूत्र के हवाले से दावा किया गया है कि ‘चुनाव के नतीजों के बाद गायब हो जाने की वजह से जॉर्ज, ओबामा से नाराज हैं। जॉर्ज क्लूनी का यह भी मानना है कि ओबामा ने अपनी इमेज के कारण खुलकर बाइडन की आलोचना करने से परहेज किया है। जबकि जॉर्ज उस पूरी रणनीति का चेहरा बन गए।

    ये भी पढ़ें- 'हैरी पॉटर' फेम Rupert Grint को भरना होगा करोड़ों का टैक्स, 4 साल पुराने केस पर आया फैसला