Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 साल पहले आई थी पहली समर ब्लॉकबस्टर मूवी Jaws, कमाई के मामले में तोड़ दिए थे सभी रिकॉर्ड

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 06:18 PM (IST)

    फिल्म जॉज ने 50 साल पहले 20 जून को रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसने सिनेमा के इतिहास और शार्क के बारे में लोगों की धारणा दोनों में एक महत्वपूर्ण मोड़ ला दिया। यह वह फिल्म थी जिसने वास्तव में समर ब्लॉकबस्टर का आविष्कार किया, जिसने स्टार वार्स, जुरासिक पार्क और मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के लिए मार्ग प्रशस्त किया। 

    Hero Image

    फिल्म जॉर्ज के शूट के दौरान (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड के इतिहास में 20 जून 1975 का दिन काफी अहम है। क्योंकि इस दिन स्पीलबर्ग की फिल्म जॉज रिलीज हुई थी। यह पहली ऐसी फिल्म थी जिसे 'समर ब्लॉकबस्टर' कहा गया। इसके बाद से गर्मियों में बड़े बजट की फिल्में रिलीज करने का ट्रेंड शुरू हुआ। इससे पहले गर्मियों में ज्यादातर कम बजट और कम महत्व की फिल्में ही रिलीज होती थीं, क्योंकि माना जाता था कि असली बड़ी फिल्में सर्दियों में ही आती हैं। लेकिन 'जॉज' ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टीवन ने बदलकर रख दिया था ट्रेंड

    जॉज 1975 की एक अमेरिकी थ्रिलर फिल्म थी, जिसका निर्देशन स्टीवन स्पीलबर्ग ने किया है। पीटर बेंचली के 1974 के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित इस फिल्म में रॉय शेइडर ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह एक बड़ी सफेद शार्क की कहानी है जो समुद्र तट के किनारे बसे शहर में आतंक मचाती है। इस फिल्म ने न केवल अपनी रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ दिए, बल्कि हॉलीवुड में फिल्मों की मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के तरीके को भी बदल दिया था, खासकर गर्मियों के दौरान रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए।

    Jaws (1)

    यह भी पढ़ें: हॉलीवुड की ये Sci-fi फिल्में देखकर घूम जाएगा आपका दिमाग, कुछ तो हिंदी में भी हैं उपलब्ध

    क्या थी फिल्म की कहानी?

    फिल्म की कहानी को एक काल्पनिक एमिटी द्वीप पर सेट किया गया है। इस फिल्म की शुरुआत एक युवा महिला पर शार्क के हमले से होती है, जो बीच पार्टी के बाद देर रात तैराकी कर रही थी। स्थानीय कोरोनर द्वारा मौत का कारण निर्धारित करने के बाद, एमिटी द्वीप के नए पुलिस प्रमुख, मार्टिन ब्रॉडी (रॉय शेइडर) समुद्र तटों को बंद करने का आदेश देते हैं। उन्हें डर है कि इस खबर से गर्मियों में पर्यटन अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचेगा। इस वजह से वो ऐसा फैसला लेते हैं।

    यह भी पढ़ें: Mission Impossible The Reckoning: भारत में टॉम क्रूज की फिल्म का जलवा, हॉलीवुड टॉप ऑपनर की लिस्ट में हुई शामिल

    comedy show banner
    comedy show banner