Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ice Age 6 Release Date: इंतजार खत्म! 10 साल बाद रिलीज हो रही 'आइस एज 6', महावतार नरसिम्हा का तोड़ेगी रिकॉर्ड?

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 10:55 AM (IST)

    Ice Age Boiling Point Release Date पिछले एक दशक से डिज्नी की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म आइस एज बॉइलिंग प्वॉइंट की रिलीज का इंतजार हो रहा था। अब आखिरकार मेकर्स ने रिवील कर ही दिया है कि वह कब यह फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर रहे हैं। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    आइस एज 6 की रिलीज डेट हुई पक्की। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों बेस्ट एनिमेटेड मूवीज में भारतीय पौराणिक फिल्म महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) बनी हुई है जिसने भारत में इतना जबरदस्त कलेक्शन किया कि हॉलीवुड की सुपरहिट एनिमेटेड मूवीज भी पीछे हो गईं। फिल्म की ताबड़तोड़ सक्सेस के बीच अब एक नई फिल्म आने वाली है जो जिसका क्रेज दर्शकों के बीच दो दशक से भी ज्यादा का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फिल्म आइस एज बॉइलिंग प्वॉइन्ट (Ice Age: Boiling Point) है। डिज्नी की सुपरहिट फ्रेंचाइजी आइस एज की ये छठी किश्त है जिसको लेकर दर्शक पिछले 9 सालों से इंतजार कर रहे थे। पहले माना जा रहा था कि यह फिल्म अगले साल यानी 2026 में रिलीज होगी। मगर अब डिज्नी ने पहले पोस्टर के साथ नई रिलीज डेट का एलान कर दिया था।

    कब रिलीज होगी आइस एज 6?

    हाल ही में डिज्नी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आइस एज बॉइलिंग प्वॉइन्ट का पहला मोशन पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए डिज्नी स्टूडियो ने कैप्शन में लिखा है, "आइस एज: बॉइलिंग पॉइंट की घोषणा अभी-अभी डेस्टिनेशन डिज्नी पर की गई है।" इस फिल्म को देखने के लिए अभी आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि मूवी 2026 से सीधे साल 2027 में शिफ्ट कर दी गई। यह फिल्म 5 फरवरी 2027 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

    यह भी पढ़ें- हॉलीवुड में कैसे हुई Batman की एंट्री? 80 साल पहले आई थी पहली फिल्म, पर्दे पर 10 एक्टर्स बने सुपरहीरो

    View this post on Instagram

    A post shared by Walt Disney Studios (@disneystudios)

    इस हॉलीवुड फिल्म की अनाउंसमेंट होने के साथ ही दर्शकों के बीच उत्सुकता का लेवल हाई हो गया। एक ने कहा, "ग्लोबल वार्मिंग आगे आ रही है।" एक ने कहा, "मेरी फेवरेट फ्रेंचाइजी।" एक ने कहा कि उन्हें लगा कि यह अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी।

    23 साल पहले शुरू हुई थी आइस एज फ्रेंचाइजी? 

    आइस एज फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2002 में हुई थी जिसे ब्लू स्काई ने प्रोड्यूस किया था। हालांकि, सीक्वल तक यह फिल्म डिज्नी के पास चली गई और अभी तक इसके पांच पार्ट आ चुके हैं जिन्हें पहले वाले की तुलना में कम पसंद किया गया। पांचवीं किश्त साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 408 मिलियन डॉलर के करीब कमाई की थी। 

    यह भी पढ़ें- 4 Oscar जीत चुकी ये सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म पहले बनाने वाले थे Satyajit Ray, डायरेक्टर ने चुरा लिया था आइडिया?