Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    F1: The Movie OTT release: ब्रैड पिट की रेसिंग ड्रामा ओटीटी रिलीज के लिए तैयार, कहां देखें फिल्म?

    ब्रैड पिट ने अपनी फिल्म एफ1 से दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। अपने बेहतरीन अभिनय के लिए उन्होंने खूब तारीफें भी बटोरीं। यह फिल्म सन्नी हेस के इर्द-गिर्द घूमती है जो 1990 में एक भयानक दुर्घटना का शिकार हो जाता है। मूवी अब ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 22 Aug 2025 08:13 AM (IST)
    Hero Image
    किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ब्रैड पिट की फिल्म (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ब्रैड पिट की रेसिंग ड्रामा फिल्म F1: द मूवी (F1: The Movie) 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म दुनिया भर में लगभग 4,800 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। सिनेमाघरों में इसकी अपार सफलता के बाद, दर्शक इसकी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रेड पिट की फिल्म ने हासिल की बड़ी सफलता

    F1: द मूवी, जिसमें टॉप गन: मेवरिक के फिल्म निर्माता जोसेफ कोसिंस्की और निर्माता जेरी ब्रुकहाइमर एक साथ नजर आ रहे हैं, थिएटर स्पेस में Apple Original Films के लिए एक बड़ी सफलता है। वो भी खासकर तब जब कंपनी को बड़े बजट की बॉक्स ऑफिस पर लगातार निराशाओं का सामना करना पड़ा है।

    यह भी पढ़ें- Mission Impossible 8 OTT: टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल' का ओटीटी पर उठा सकते हैं मजा! बस करना होगा ये काम

    किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

    ब्रैड पिट की एफ1: द मूवी के डिजिटल डेब्यू की तैयारी हो चुकी है। फिल्म 22 अगस्त से अमेजन प्राइम वीडियो पर रेंट पर मौजूद है। आप थोड़ी सी पेमेंट के बाद इसे आराम से घर बैठे देख सकते हैं। इसके अलावा ये उम्मीद जताई जा रही है कि ऐप्पल टीवी प्लस सितंबर के अंत और अक्टूबर की शुरुआत के बीच किसी समय फिल्म की स्ट्रीमिंग शुरू कर देगा। हालांकि अभी तक प्रीमियर की सटीक तारीख तय नहीं की गई है।

    क्या है फिल्म की कहानी?

    यह फिल्म सनी हेज की कहानी कहती है, जो कभी मशहूर फ़ॉर्मूला 1 का ड्राइवर था। ब्रैड पिट ने उनकी भूमिका निभाई है। 1990 के दशक में एक भयानक चोट के कारण उनका करियर थम जाता है, लेकिन दशकों बाद हेज़ एक संघर्षरत टीम को मुश्किलों से उबारने में मदद करने के लिए एक स्ट्रग्लिंग टीम के साथ सर्किट में वापसी करते हैं।

    कौन-कौन से कलाकार आए नजर?

    फिल्म में डैमसन इदरिस, जेवियर बार्डेम, केरी कॉन्डन और टोबियास मेन्ज़ीस जैसी सपोर्टिंग कास्ट है। इसकी विश्वसनीयता और प्रामाणिकता को और बढ़ाते हुए, इस परियोजना का निर्माण दिग्गज जेरी ब्रुकहाइमर और फॉर्मूला 1 स्टार लुईस हैमिल्टन ने किया है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि रेसिंग सीन्स काफी ज्यादा मनोरंजक और रियलिस्टिक होंगे।

    यह भी पढ़ें- हॉलीवुड में कैसे हुई Batman की एंट्री? 80 साल पहले आई थी पहली फिल्म, पर्दे पर 10 एक्टर्स बने सुपरहीरो