Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    F1 Collection Day 8: ब्रैड पिट की फिल्म का इंडिया में जलवा! 50 करोड़ के पड़ाव की ओर तेजी से बढ़ा रही कदम

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 05:15 PM (IST)

    हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट की फिल्म एफ1 ने 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना चुकी है। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। करण जौहर ने भी इसकी तारीफ की थी। आइए जानते हैं कि आठ दिनों के अंदर फिल्म ने कुल कितना कलेक्शन (F1 Collection) कर लिया है।

    Hero Image
    ब्रैड पिट की फिल्म का कलेक्शन (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड लवर्स अक्सर पॉपुलर सितारों की फिल्मों का इंतजार करते हैं। इस साल टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग को बेहद पसंद किया गया। इन दिनों ब्रैड पिट अपनी हालिया रिलीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म ने 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म को देखे लोग लगातार थिएटर्स पहुंच रहे हैं। हाल ही में फिल्म निर्माता करण जौहर ने भी फिल्म को देखने के बाद इसका रिव्यू दिया था। आइए जानते हैं कि आठवें दिन ब्रैड पिट स्टारर फिल्म ने कितना कलेक्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों की लिस्ट में ब्रैड पिट का नाम शामिल किया जाता है। जब लोग उनकी फिल्में देखकर सिनेमाघरों से बाहर निकलते हैं, तो चेहरे पर खुशी का भाव होता है। लोगों को लगता है कि उन्होंने थिएटर के अंदर कुछ यादगार समय गुजारा है। सवाल खड़ा होता है कि क्या उनकी हालिया रिलीज फिल्म को देखने के बाद भी दर्शकों को ऐसा महसूस हो रहा है या नहीं।

    एफ1 के 8वें दिन का कलेक्शन 

    ब्रैड पिट की एफ1 द मूवी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना चुकी है। पहले सप्ताह अच्छा कलेक्शन करने के बाद मूवी ने दूसरे वीक में प्रवेश कर लिया है। वीक 1 में फिल्म ने 35.5 करोड़ का कलेक्शन किया। आठवें दिन भी फिल्म को दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ा।

    ये भी पढ़ें- F1 फिल्म देखकर Brad Pitt के फैन हुए करण जौहर! बोले- ‘आप खुद को हांफने से नहीं रोक पाएंगे…’

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 8वें दिन फिल्म ने 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया, जो हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों से काफी ज्यादा है।

    50 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है फिल्म

    ब्रैड पिट की फिल्म एफ1 लगातार तेजी से 50 करोड़ क्लब की ओर बढ़ती जा रही है। देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म इस आंकड़े को कब तक पार कर लेती है। फिलहाल मूवी ने 8 दिनों के अंदर 39 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

    ये भी पढ़ें- Ranveer Singh F1: रणवीर सिंह को नहीं पहचान सके फॉर्मूला 1 के रेसिंग ड्राइवर, पूछा 'हू आर यू', मिला यह जवाब