F1 फिल्म देखकर Brad Pitt के फैन हुए करण जौहर! बोले- ‘आप खुद को हांफने से नहीं रोक पाएंगे…’
हॉलीवुड फिल्म एफ1 में ब्रैड पिट (Brad Pitt) के अभिनय की करण जौहर (Karan Johar) ने प्रशंसा की है। फिल्म देखने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी राय व्यक्त की। जौहर ने फिल्म को मजेदार बताते हुए कहा कि ब्रैड पिट का काम सराहनीय है। उन्होंने क्लाइमेक्स को थोड़ा निराशाजनक पाया लेकिन कुल मिलाकर फिल्म की कहानी उन्हें अच्छी लगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड फिल्मों को भारत में भी खूब पसंद किया जाता है। इन दिनों ब्रैड पिट की फिल्म एफ1 की चर्चा चल रही है। 27 जून को फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी और सिनेमा लवर्स ने इसे देखने का प्लान बनाना शुरू कर दिया। करण जौहर ने फिल्म को देखने के बाद इंस्टाग्राम पर इसका रिव्यू शेयर किया है। आइए जानते हैं कि फिल्म निर्माता को फिल्म कैसी लगी है।
करण जौहर का नाम उन चुनिंदा फिल्ममेकर की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो अंग्रेजी हो या हिंदी हर बेहतरीन फिल्म की सराहना करने में पीछे नहीं हटते हैं। मशहूर डायरेक्टर और निर्माता करण ने अब ब्रैड पिट की मूवी देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है।
ये भी पढ़ें- जुड़वा बच्चों पर एक ट्रोल का ताना सुन टूट गया था Karan Johar का दिल, सिंगल पेरेंट बनने पर क्या पछताए फिल्ममेकर?
कैसी है ब्रैड पिट की फिल्म?
एफ1 फिल्म दुनियाभर में अच्छी कमाई कर रही है। ऐसे में फिल्म को देखने वाले ज्यादातर दर्शक लगातार इसकी तारीफ कर रहे हैं। अब इन लोगों की लिस्ट में करण जौहर का नाम भी शामिल हो चुका है, क्योंकि उन्हें भी ब्रैड पिट स्टारर फिल्म अच्छी लगी है। करण जौहर ने फिल्म की समीक्षा देते हुए एक नोट लिखा। इसमें उन्होंने कहा, मूवी के वन लाइनर्स जो आपको दूर से ही पता चल जाते हैं। यह बहुत मजेदार है। आप खुद को अपनी सीट के किनारे तक पहुंचने या जोर से हांफने से नहीं रोक पाएंगे।
ब्रैड पिट के फैन हुए करण जौहर
करण जौहर ने एफ1 फिल्म में ब्रैड पिट के काम की तारीफ की। उनके बारे में फिल्म निर्माता का कहना है कि ब्रैड पीट का काम तारीफ के काबिल है। वैसे वह क्लाइमैक्स से थोड़े निराश हैं, लेकिन ऑवरओल उन्हें फिल्म की कहानी अच्छी और मजेदार लगी। ब्रैड पीट की एक्टिंग ने भी उनका दिल जीत लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।