Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Traitors Finale: करण जौहर के शो का फिनाले आया करीब, कब और कहां देख पाएंगे फाइनल एपिसोड?

    करण जौहर का ओटीटी शो द ट्रेटर्स अपने पहले सीजन के फिनाले के करीब है। यह शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है और इसमें कई जाने-माने सितारे शामिल हैं। द ट्रेटर्स के ग्रैंड फिनाले से पहले ही लोगों के बीच विनर के नाम की चर्चा शुरू हो गई है। आइए जानते हैं कि शो में कितने फाइनलिस्ट बचे हैं और आप इसे कब और कहां देख सकते हैं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Fri, 27 Jun 2025 06:01 PM (IST)
    Hero Image

    द ट्रेटर्स का फिनाले कब होगा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर और निर्माता करण जौहर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनका नाम उन चुनिंदा फिल्ममेकर की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो शोज को होस्ट करने के लिए भी जाने जाते हैं। उनके चैट शो कॉफी विद करण को खूब पसंद किया जाता है। इन दिनों वह अपने लेटेस्ट शो द ट्रेटर्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ओटीटी पर इसे काफी पसंद किया जा रहा है। शो का पहला सीजन अब फिनाले के काफी करीब आ चुका है। आइए जानते हैं कि करण जौहर के शो के पहले सीजन का फिनाले कब होगा और आप इसे कहां देख सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर के शो द ट्रेटर्स को ओटीटी पर लोगों का प्यार मिल रहा है। इसमें नजर आने वाले पॉपुलर स्टार्स के कारण भी यह शो सुर्खियों में है। इन दिनों यह शो लोगों के पसंदीदा रियलिटी शो में से एक बन गया है। रियलिटी शो को फॉलो करने वाले जानते हैं कि इसका फिनाले बेहद करीब आ गया है। इतना ही नहीं, शो लवर्स के बीच तो विनर के नाम की चर्चा भी शुरू हो गई है।

    द ट्रेटर्स का ग्रैंड फिनाले एपिसोड कब और कहां देखें?

    करण जौहर बिग बॉस ओटीटी को भी होस्ट कर चुके हैं। इसके अलावा भी वह कई टीवी शोज में बतौर जज नजर आ चुके हैं। फिल्मी दुनिया में भी उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्मों का सिनेमा लवर्स बेसब्री से इंतजार करते हैं। खैर, अब द ट्रेटर्स के कारण करण जौहर चर्चा में बने हुए हैं।

    the traitors finale

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- The Traitors 2: एक-एक करेगे फिर मरेंगे सारे मासूम! बड़े ट्विस्ट के साथ लौटेगा द ट्रेटर्स सीजन 2

    इस शो के एपिसोड की बात करें, तो हर गुरुवार को रात 8 बजे इसे रिलीज किया जाता है। इसके नौ एपिसोड आ चुके हैं और दर्शकों को इसके अपकमिंग 10वें एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है। गौर करने की बात है कि यह इस सीजन का ग्रैंड फिनाले एपिसोड होगा, जिसे आप 3 जुलाई, 2025 को प्राइम वीडियो पर रात 8 बजे देख पाएंगे।

    the traitors fight

    Photo Credit- Instagram

    द ट्रेटर्स सीजन 1 के फाइनलिस्ट कौन हैं?

    करण जौहर का यह शो फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है और इसमें कुछ कंटेस्टेंट्स के खेल को काफी पसंद किया गया है। इस शो में 7 कंटेस्टेंट्स बचे हुए हैं, जिन्होंने बहादुरी और अपने दिमाग की बदौलत 9 एपिसोड पार किए हैं। नीचे देखिए फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स की लिस्ट।

    हर्ष गुजराल
    अपूर्वा मुखीजा
    जैस्मीन भसीन
    निकिता लूथर
    पूरव झा
    उर्फी जावेद
    सुधांशु पांडे

    ये भी पढ़ें- Sudhanshu Pandey ने Apoorva Makhija की लगाई क्लास, कहा- 'जब आपकी जुबान खराब हो जाए ना...'